हिन्दू नववर्ष में गाजे-बाजे के साथ निकली शोभायात्रा
डिजिटल डेस्क,टिकुरिहा नि.प्र.। हिन्दू नववर्ष एवं चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर पन्ना जिले की तहसील अजयगढ के ग्राम टिकुरिहा से हरदी तक गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें बडी संख्या में क्षेत्रीय लोगों के अलावा बाहर से आए गणमान्य लोग शामिल हुए। अपरान्ह ०३ बजे टिकुरिहा से निकली शोभायात्रा में भगवान श्रीराम की झांकी के पीछे-पीछे चल रहे युवा अबीर गुलाल उड़ाते व डीजे के धुन पर थिरकते नजर आए। बैण्ड-बाजे की धुन पर शोभायात्रा में नाचे रहे दो घोड़ो की कलाबाजी ने दर्शकों का मन मोह लिया। ग्रामीणों द्वारा जगह-जगह पर पुष्पवर्षा कर व स्वल्पहार करवाकर शोभायात्रा में शामिल लोगों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा नेता रामअवतार बबलू पाठक, पन्ना विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी शिवजीत सिंह भैया राजा, मदन जडिया, शिवकिशोर त्रिवेदी, सतेन्द्र पाण्डेय, कमलेश सिंह, राजदीप सोनी सहित बडी संख्या में लोगा शोभायात्रा में शमिल रहे।
Created On :   24 March 2023 2:55 PM IST