मानव तस्करी सेल ने की कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, अकोला । बोरगांव मंजू पुलिस थाने में लगभग एक वर्ष से दर्ज धारा 363 के मामले में पीड़ित लडकी की खोज अकोला अनैितक मानव तस्करी कक्ष के अधिकारियों ने की है। इस संदर्भ में शिकायत दर्ज होने के बाद से ही यह कक्ष मिसिंग पीड़ित युवती की तलाश में जानकारी हासिल कर रहे थे। इस तलाश में पुलिस पुणे तक जा पहुंची थी जहां से उन्हें पता चला कि गायब पीड़िता व आरोपी कारंजा में रहते हैं।यह जानकारी मिलने के बाद अनैितक मानव तस्करी कक्ष के अधिकारियों ने एक टीम को कारंजा भेजकर मामले को उजागर करने के आदेश दिए। जिसके तहत विभाग की एक पुलिस टीम कारंजा पहुंची। वहां पीडिता को भरोसा दिलाया गया और आरोपी तथा पीडिता को अकोला लाया गया। बाद में अगली कार्यवाही के लिए पीड़ता को बोरगांव मंजू पुलिस को सौंपा गया है। महिला पुरष व नाबालिग किशोरियों के गायब होने के मामलों की जांच अनैितक मानव तस्करी कक्ष की ओर से जाती है। जिला पुलिस अधीक्षक संदीप घुगे, अपर पुलिस अधीक्षक मोनिका राऊत के मार्गदर्शन में इस कक्ष का कामकाज चलता है। कारंजा से पीडिता की खोज करने में इस कक्ष के प्रमुख पुलिस निरीक्षक संजय खंदाडे,उपनिरीक्षक सुकेशिनी जमदाडे, उपनिरीक्षक विजय खर्चे, हेड कान्स्टेबल सूरज मंगरुलकर, हेड कान्स्टेबल धनराज चव्हाण, आशीष अघडते, कान्स्टेबल पूनम बचे, कान्स्टेबल वसंत खैरे,गणेश सोनोने ने अपना योगदान दिया है।
Created On :   11 Feb 2023 7:41 PM IST