- Home
- /
- सफल नहीं हुई लव-मैरिज, इस कारण...
सफल नहीं हुई लव-मैरिज, इस कारण पति-पत्नी ने की आत्महत्या

डिजिटल डेस्क, अकोला। जिला क्षेत्र में एक प्रेमी जोड़े का लव मैरिज कर घर बसाना किसी को रास नहीं आया है। पारिवारिक कलह के चलते इस नवविवाहित प्रेमी जोड़े ने मौत को गले लगा लिया। दोनों ने अपने आंबेडकर नगर स्थित निवास पर अलग-अलग फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार सिध्दार्थ रामधन बावीसाने तथा निशा सिध्दार्थ बावीसाने ने विगत 2.5 साल पहले लव मैरिज की थी। उन्हें उम्मीद थी कि वे जीवन भर एक दूजे के साथी बनकर एक दूसरे के हर सुख-दुख में साथ निभाएंगे। लेकिन उनके सपनों पर उस वक्त पानी फिर गया जब मामूली बातों को लेकर उनके बीच विवाद होने लगा। कुछ दिनों पूर्व सिध्दार्थ एक दुर्घटना में घायल हो गया था। जिससे उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
इसी दौरान दोनों दोपहर को सिविल लाइन पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले आंबेडकर नगर परिसर में स्थित एक अपने घर पहुंचे। कुछ देर के बाद उनके घर से दोनों के बीच विवाद होने की आवाजें आने लगी, किंतु यह नियमित मामला होने के कारण नागरिकों ने ध्यान नहीं दिया। शाम 5 बजे के दौरान घर से किसी प्रकार की आवाज न आने के कारण नागरिकों ने घर में देखने के बाद अंदर का नजारा देखकर उनके होश फाख्ता हो गए। दोनों पति-पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
पड़ोसियों ने इसकी जानकारी सिविल लाइन पुलिस निरीक्षक अनवर शेख को दी। आत्महत्या की जानकारी मिलते ही वह अपने दल के साथ तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे तथा पंचनामा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सर्वोपचार अस्पताल भेज दिया। इस मामले में पुलिस ने गोरखनाथ लक्ष्मण बावीसाने की शिकायत पर आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी।
Created On :   20 July 2017 3:10 PM IST