- Home
- /
- मामूली सी नोकझोंक पर पत्नी को जिंदा...
मामूली सी नोकझोंक पर पत्नी को जिंदा जलाया, मिली उम्रकैद की सजा

डिजिटल डेस्क, अकोला। घर में हुई मामूली सी नोकझोंक को लेकर पति ने अपनी पत्नी पर मिट्टी का तेल उंडेलकर आग लगा दी थी। गंभीर रूप से झुलसी युवती को अस्पताल ले जाने के बजाए बजाए पति ने उसे 12 घंटे तक घर में ही कैद रखा। इसी दौरान युवती के परिजन घर पहुंचे और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उक्त घटना 26 जून 2015 की रात हुई थी। इस मामले की सुनवाई के बाद न्यायाधीश ने आरोपी को दोषी मानते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है।
न्यायालय अनुसार दर्यापुर के बाबरी निवासी वसीम शाह युसूफ शाह ने मूर्तिजापुर शहर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें कहा गया था कि उनकी बहन रेशमा परवीन का विवाह मूर्तिजापुर के ग्राम सिरसो निवासी लियाकत शाह शादत शाह के साथ हुआ था। विवाह के बाद उसका पति घर के काम न आने का आरोप लगाते हुए उसे शारीरिक तथा मानसिक रूप से प्रताडि़त किया करता था। इसी बीच 26 जून 2015 की रात 1 बजे के दौरान उसके पति ने मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी थी।
बताया गया है कि विवाहिता की चीख सुनकर मदद करने पहुंचे पड़ोसियों को आरोपी ने किसी प्रकार की मदद नहीं करने दी और जख्मी रेशमा 12 घंटे तक बिना उपचार के घर में पड़ी रही थी। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 307 के तहत अपराध दर्ज किया था। उपचार के दौरान रेशमा परवीन 3 जुलाई 2015 को जिदंगी जंग हार गई। जिससे पुलिस ने धारा में बदलाव करते हुए धारा 302 दर्ज की।
Created On :   20 July 2017 3:23 PM IST