हैदराबाद की सामाजिक कार्यकर्ता का कोरोना टेस्ट आया निगेटिव, जताई खुशी

Hyderabad social workers corona test comes negative, expressed happiness
हैदराबाद की सामाजिक कार्यकर्ता का कोरोना टेस्ट आया निगेटिव, जताई खुशी
हैदराबाद की सामाजिक कार्यकर्ता का कोरोना टेस्ट आया निगेटिव, जताई खुशी
हाईलाइट
  • हैदराबाद की सामाजिक कार्यकर्ता का कोरोना टेस्ट आया निगेटिव
  • जताई खुशी

डिजिटल डेस्क, हैदराबाद, 3 मार्च (आईएएनएस)। प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता सुनीता कृष्णन के कोरोनावायरस टेस्ट की रिपोर्ट नकारात्मक आई है। कोरोना के संदिग्ध लक्षणों के कारण वो सोमवार से हॉस्पिटल में आइसोलेशन में थीं। मंगलवार को उन्होंने ट्वीट किया, कोरोना वायरस के टेस्ट की रिपोर्ट अभी आई है और वह नकारात्मक है। यह राहत की बात है। उन्होंने अपने दोस्तों और शुभचिंतकों की शुभकामनाओं और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद भी दिया।

सुनीता एक गैर सरकारी संगठन प्रज्वला की प्रमुख हैं, जो तस्करी रोकने के लिए काम करता है। सुनीता ने बैंकाक से लौटने के बाद स्वैच्छिक तौर पर सरकारी अस्पताल गांधी हॉस्पिटल जाकर टेस्ट कराया था, उन्हें हल्की खांसी की शिकायत थी। उन्हें हॉस्पिटल के आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती किया गया था। तेलंगाना में सीओवीआईडी-19 का पहला पॉजिटिव केस सोमवार को रिपोर्ट किया गया। 24 साल का यह तकनीकी विशेषज्ञ हाल ही में दुबई से लौटा था। उसे कोरोना वायरस के लिए ट्रीटमेंट के लिए बने नोडल सेंटर, गांधी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

 

Created On :   3 March 2020 12:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story