- Home
- /
- जांच करने वालों का जवाब देने को...
जांच करने वालों का जवाब देने को तैयार हूं मैः अजित पवार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मैं संविधान और कानून को मानने वाला व्यक्ति हूं इसलिए मैं जांच करने वालों के सवालों के जवाब देने को तैयार हूं। मुंबई पुलिस द्वारा को-ऑपरेटिव बैंक घोटाले की दोबारा जांच शुरू करने की कोशिशों के बीच मुंबई में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए विधानसभा में विपक्ष के नेता अजित पवार ने यह बात कही। पवार ने कहा कि यह मामला साल 2012 से चल रहा है। हर बार अजित पवार का नाम उछाला जाता है। कहा जाता है कि अजित पवार और 75 अन्य लोग इसमें शामिल हैं लेकिन सुर्खियों में तस्वीर और नाम सिर्फ अजित पवार का होता है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार है जिस चीज की जांच करनी है कर लें। अजित पवार ने कहा कि सहकारिता विभाग, सेवानिवृत्त न्यायाधीश, सीआईडी, एसीबी और आर्थिक अपराध शाखा के जरिए मेरी जांच कराई जा चुकी है। अब एक बार फिर मीडिया के जरिए मुझ तक यह खबर पहुंच रही है कि मेरी आर्थिक अपराध शाखा जांच करेगी लेकिन मुझे इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है।
आघाडी सरकार के दौरान कहा था सबूत नहीं हैं
बता दें कि मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने मुंबई की विशेष सत्र न्यायालय में अर्जी दी है कि शिकायतकर्ता और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा उठाए गए मुद्दों के आधार पर वह को-आपरेटिव बैंक घोटाला मामले की दोबारा जांच करना चाहती है। इससे पहले महाविकास आघाडी सरकार के कार्यकाल के दौरान आर्थिक अपराध शाखा ने यह कहते हुए मामला बंद करने की अदालत में अर्जी दी थी कि मामले में सबूत नहीं हैं।
Created On :   18 Oct 2022 7:21 PM IST