गलती हो जाए तो प्रायश्चित जरूर करें: रामदुलारे पाठक 

If a mistake is made, do atonement: Ramdulare Pathak
गलती हो जाए तो प्रायश्चित जरूर करें: रामदुलारे पाठक 
पन्ना गलती हो जाए तो प्रायश्चित जरूर करें: रामदुलारे पाठक 

डिजिटल डेस्क पन्ना। श्री जुगुल किशोर जी मंदिर परिसर में द्विवेदी परिवार मडई जिला सतना हाल निवास पन्ना द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन मंगलवार को कथा व्यास राम दुलारे पाठक ने कहा कि मनुष्य से गलती हो जाना बड़ी बात नहीं लेकिन ऐसा होने पर समय रहते सुधार और प्रायश्चित जरूरी है। ऐसा नहीं हुआ तो गलती पाप की श्रेणी में आ जाती है। कथा व्यास ने पांडवों के जीवन में होने वाली श्रीकृष्ण की कृपा को बड़े ही सुंदर ढंग से दर्शाया। उन्होंने कहा कि परीक्षित कलियुग के प्रभाव के कारण ऋषि से श्रापित हो जाते हैं उसी के पश्चाताप में वह शुकदेव जी के पास जाते हैं। भक्ति एक ऐसा उत्तम निवेश है जो जीवन में परेशानियों का उत्तम समाधान देती है। कथा प्रतिदिन शाम ०४ बजे से हरी इच्छा तक सुनाई जाती है। आयोजक द्विवेदी परिवार ने नगर की धर्मप्रेमी जनता से कथा में शामिल होकर धर्मलाभ उठाने की अपील की है।

Created On :   31 Jan 2023 3:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story