शराब की अवैध रूप से तस्करी, दो गिरफ्तार

Illegal smuggling of liquor, two arrested
शराब की अवैध रूप से तस्करी, दो गिरफ्तार
पन्ना शराब की अवैध रूप से तस्करी, दो गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क पन्ना। मोटरसाईकिल से अवैध रूप से शराब की तस्करी के मामले में दो आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा ०६ पेटियों में गोवा कंपनी की कुल ५४ लीटर शराब जप्त की गई है। जप्त की गई शराब की अनुमानित कीमत ३६ हजार रूपए से अधिक बताई गई है। कार्यवाही के संबध में पुलिस के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि देवेन्द्रनगर थाना प्रभारी द्वारा पुलिस अधीक्षक के निर्देश का पालन करते हुए अवैध रूप से शराब को लेकर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया था। मुखबिर तंत्र से १७ फरवरी को थाना प्रभारी सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति अवैध रूप से शराब लिए हुए दउअन टोला से मुक्तिधाम रोड होते हुए देवेन्द्रनगर की ओर मोटरसाइकिल से आ रहे हैं। थाना प्रभारी द्वारा जिस पर त्वरित रूप से कार्यवाही करते हुए मुक्तिधाम के समीप वाहन चैकिंग लगाई गई। वाहन चैकिेंग के दौरान मोटरसाइकिल को रोका गया जिसके चालक द्वारा भागने की कोशिश की गई किंतु पुलिस द्वारा घेराबंदी करते हुए मोटरसाइकिल में सवार चालक तथा उसके साथी को घेराबंदी करते हुए पकड लिया गया। मोटरसाइकिल के बीच में रखे झाल को खुलवाकर चैक किया गया तो उसमें ०६ कागज के कार्टून थे तथा प्रत्येक कार्टून के अंदर अंग्रेजी गोवा कंपनी शराब के पचास-पचास क्वार्टर सीलबंद पाए गए। कुल ३०० क्वार्टर सीलबंद १८०-१८० एमएल के क्वार्टर कुल मात्रा ५४ लीटर शराब की पुलिस द्वारा जप्ती की गई साथ ही साथ मोटरसाइकिल वाहन को भी जप्त किया गया। अवैध शराब रूप से शराब परिवहन के मामले में पकडे गए दोनों आरोपियों सुरेन्द्र सिंह यादव पिता रामबगस यादव उम्र 35 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 6 देवेन्द्रनगर व रवि अहिरवार पिता रामकिशोर अहिरवार उम्र 26 वर्ष निवासी तलैया मोहल्ला देवेन्द्रनगर के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करते हुए पुलिस द्वारा विवेचना कार्यवाही की जा रही है। इस कार्यवाही में उप निरीक्षक शक्ति प्रकाश पाण्डेय, आरक्षक भरत पाण्डेय, संजय सिंह, आदित्य कुशवाहा, रामनिरंजन कुशवाहा, जीतेन्द्र अचाले, मेहरबान सिंह, दीपक मिश्रा, रामकरण प्रजापति, चालक आरक्षक धर्मेन्द्र द्विवेदी एवं पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना की सराहनीय भूमिका रही। 

Created On :   19 Feb 2023 1:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story