सोन नदी पर बिजौरी व नरवार में रेत का अवैध परिवहन, कार्रवाई

Illegal transport of sand in Bijauri and Narwar on Son river, action
सोन नदी पर बिजौरी व नरवार में रेत का अवैध परिवहन, कार्रवाई
शहडोल सोन नदी पर बिजौरी व नरवार में रेत का अवैध परिवहन, कार्रवाई

सोन नदी पर बिजौरी व नरवार में रेत का खुलेआम अवैध खनन चल रहा है। खनिज अमले ने 15 फरवरी की रात 9.15 बजे शहडोल-रीवा मुख्य मार्ग पर निपनिया गांव के समीप डग्गी वाहन क्रमांक एमपी 18 जीए 4460 को रेत का अवैध परिवहन करते पकड़ा। खनिज निरीक्षक पुष्पेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि सर्वेयर समय लाल गुप्ता व टीम ने वाहन की जांच में पाया कि बिना पिटपास के ही रेत का परिवहन किया जा रहा था। ड्राइवर ने बताया कि रेत सोन नदी के बिजौरी घाट से शहडोल परिवहन किया जा रहा है। खनिज अमले ने वाहन पकडक़र सोहागपुर थाने में खड़ी करवाया। खनिज अधिकारी प्रमोद शर्मा ने बताया कि रेत का अवैध परिवहन करते जिस वाहन को पकड़ा गया है, उस पर जुर्माना व राजसात की कार्रवाई की जाएगी। नरवार और बिजौरी में सोन नदी पर रेत के अवैध खनन पर स्थानीय ग्रामीण पहले ही विरोध दर्ज करवा चुके हैं। बीते दिनों बड़ी संख्या में खनिज विभाग पहुंचकर बताया था कि सोन नदी के बिजौरी व नरवार घाट पर वन्यप्राणियों के मूवमेंट के बाद रेत खनन प्रतिबंधित है। दूसरी ओर यहां से प्रतिदिन बड़ी संख्या में रेत का अवैध खनन किया जा रहा है। इसकी शिकायत प्रशासन के साथ ही पुलिस को कई बार की गई।

Created On :   18 Feb 2023 5:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story