सरकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करें

implement government schemes effectively
सरकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करें
विभागीय आयुक्त  विजयलक्ष्मी बिदरी ने दिए निर्देश सरकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करें

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महाराष्ट्र सरकार की विभिन्न योजनाएं लोकाभिमुख हैं और अधिक से अधिक नागरिकों तक पहुंचाना सरकारी मशीनरी की जिम्मेदारी है। विभागीय आयुक्त  विजयलक्ष्मी बिदरी ने निर्देश दिया कि समुचित योजना एवं जन जागरूकता के माध्यम से मार्च 2023 तक लक्ष्यों को पूरा किया जाए। विभागीय आयुक्त कार्यालय में विभागीय प्रादेशिक संचालक नगर परिषद की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी डॉ. विपिन इटनकर, नगर परिषद सहायक आयुक्त संघमित्रा ढोके, जिला सहायक आयुक्त अतुल पंत उपस्थित थे। भंडारा, गोंदिया, चंद्रपुर, गढ़चिरोली, वर्धा के जिलाधीश, नगर परिषद और नगर पंचायत के मुख्याधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित थे।
भर्ती के बारे में मार्गदर्शन
विभागीय आयुक्त्त बिदरी ने कहा कि नागपुर, चंद्रपुर जिले की नगर परिषद व नगर पंचायत ने संपत्ति व पानी पट्टी कर का 45 प्रतिशत लक्ष्य पूरा कर लिया है। बाकी जिलों ने 40 फीसदी तक काम पूरा कर लिया है। शेष कार्य अन्य जिलों द्वारा निर्धारित समय में शत-प्रतिशत पूर्ण किया जाए। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना (नागरी), प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, अमृत 1.0 अभियान, स्वच्छ महाराष्ट्र अभियान 2.0, माझी वसुंधरा अभियान, संपत्ति, पानी पट्टी कर वसूली एवं नगर परिषद व नगर पंचायत में वर्ग सी व वर्ग डी के रिक्त पदों की भर्ती के बारे में मार्गदर्शन किया गया।

Created On :   3 March 2023 4:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story