साइकिल को बचाने के चक्कर में ट्रेक्टर सडक के नीचे उतरा

By - Bhaskar Hindi |24 Feb 2023 10:19 PM IST
पन्ना साइकिल को बचाने के चक्कर में ट्रेक्टर सडक के नीचे उतरा
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना कोतवाली की सिविल लाईन चौकी अंतर्गत जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने दोपहर लगभग १२ बजे एक खाली ट्रेक्टर अजयगढ चौराहे से डाकघर की ओर जा रहा था तभी होमगार्ड आफिस के सामने एक साइकिल सवार अचानक सामने आ गया तथा उसने दोबारा साइकिल मोड दी जिससे ट्रेक्टर चालक अनियंत्रित हो गया और साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर को सडक के नीचे उतार दिया। जिससे एक बडी घटना होते-होते टल गई। यहां पर संयुक्त कलेक्ट्रेट एवं अन्य शासकीय कार्यालय संचालित होने के चलते लोगों का दिनभर आना जाना लगा रहता है लेकिन ट्राफिक की दुरूस्त व्यवस्था न होने के चलते आए दिन सडक र्दुघटनायें घटित होती रहतीं हैं।
Created On :   24 Feb 2023 10:18 PM IST
Tags
Next Story