जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने हिन्दी में लिखा पर्चा

In the district hospital, the doctors wrote the form in Hindi
जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने हिन्दी में लिखा पर्चा
शहडोल जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने हिन्दी में लिखा पर्चा

डिजिटल डेस्क शहडोल।  जिला चिकित्सालय में मरीजों के लिए दवाईयां और उन्हें कैसे सेवन करना है, यह सब हिन्दी में लिखा जाने लगा है। जिला अस्पताल में मंगलवार को कई डॉक्टरों ने मरीजों को हिंदी में पर्चा लिखकर दवा खाने की सलाह दी। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मेडिकल की पढ़ाई हिंदी से किए जाने के साथ ही बीते दिनों प्रदेश के गृहमंत्री अमित शाह से मेडिकल की तीन पुस्तकों के विमोचन करवाया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मरीजों का पर्चा हिंदी में लिखने की बात कही थी, इसका असर भी अब दिखने लगा है।

जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. जीएस परिहार ने बताया कि मुख्यमंत्री व प्रदेश सरकार की मंशा को ध्यान में रखते हुए डॉक्टरों को हिंदी में पर्चा लिखने के निर्देश दिए गए हैं। जिला अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों ने बताया कि हिंदी में पर्चा लिखने के बाद उन्हें यह भी पता चल पा रहा है कि डॉक्टर ने उनकी किस मर्ज को कैसे समझा। मरीजों ने बताया कि हिंदी में पर्चा देखकर उनका आत्मबल और ज्यादा बढ़ गया है, इससे दवाओं का असर भी ज्यादा होगा।

Created On :   20 Oct 2022 4:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story