जेके सीमेंट प्लांट द्वारा बोदा ग्राम में ई-क्लास रूम का शुभारंभ 

Inauguration of E-Class Room at Boda Village by JK Cement Plant
जेके सीमेंट प्लांट द्वारा बोदा ग्राम में ई-क्लास रूम का शुभारंभ 
बच्चों को मिलेगी बेहतर शिक्षा जेके सीमेंट प्लांट द्वारा बोदा ग्राम में ई-क्लास रूम का शुभारंभ 

डिजिटल डेस्क पन्ना। उद्योग विहीन पन्ना में इकलौता प्लांट जो अमानगंज तहसील अंतर्गत आने वाले हरदुआ कैन में स्थापित है जिसके द्वारा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज जेके सीमेंट सेंट्रल लिमिटेड पन्ना हरदुआ केन के द्वारा बोदा ग्राम के शासकीय माध्यमिक विद्यालय में बीते दिनों ई-क्लास रूम का निर्माण किया गया था जिस बिल्डिंग का आज शुभारंभ जेके सीमेंट गु्रप के सीईओ रजनीश कपूर द्वारा किया गया। जहां मैन्युफैक्चिरिंग हेड एस.के. राठौर मौजूद रहे। इन क्लास रूम के शुभारंभ को लेकर सीओओ श्री कपूर ने कहा की बच्चों को कंप्यूटर के माध्यम से ऑनलाइन क्लासों का संचालन होगा जिन्हें टेक्नोलॉजी के बारे में बताया जाएगा। जिससे बच्चे आज के आधुनिक युग में बड़े महानगरों की तर्ज पर आगे बढ़ेंगे और अपना भविष्य उज्जवल करेंगे। तदोपरांत जेके सीमेंट प्लांट द्वारा जीर्णोद्धार किए गए विद्यालय का फीता काटकर शुभारंभ किया गया। जहां जेके सीमेंट कंपनी द्वारा बच्चों के लिए ठंडा पानी पीने एवं साफ -स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से वाटर फिल्टर फ्रीजर आरओ विद्यालय परिवार को उपलब्ध कराया साथ ही विद्यालय के आसपास वृक्षारोपण किया गया। विद्यालय में पढऩे वाले बच्चों के लिए जेके सीमेंट प्लांट हरदुआ केन द्वारा फेंसिंग वर्क, वॉल पेंटिंग एवं विद्यालय के खराब पडे मेन गेट की जगह पर दूसरे गेट का निर्माण कार्य कराया गया  साथ ही पुट्टी पुताई, दीवालो पर रंग रोगन, जर्जर बिल्डिंग की पूर्ण मरम्मत, छत की मरम्मत, वाटर कूलर, आरओ सहित वृक्षारोपण किया गया। छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालयों का निर्माण कराया गया। इसके बाद जेके प्लांट के अधिकारियों द्वारा बच्चों से कुछ सवाल किए सभी बच्चों ने सवालों के सही जवाब दिए। जिस पर जेके सीमेंट कंपनी के अधिकारियों द्वारा सभी को प्रोत्साहित करते हुए उपहार दिए गए। गौरतलब हो की प्लांट लगातार क्षेत्र में आईटीआई कॉलेज सहित कई प्रकार के आयाम स्थापित करने के प्रयास में जुटा है। कार्यक्रम में हरदुआ कैन प्लांट के हेड अनिल बडगोत्री, पवई एसडीओपी सौरभ रत्नाकर एवं जनरल मैनेजर ए.पी. सिंह शासकीय माध्यमिक विद्यालय बोदा के प्राचार्य श्री द्विवेदी मौजूद रहे। वहीं आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में जेके प्लांट टीम का अहम योगदान रहा।

Created On :   17 Feb 2023 9:27 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story