पीएमजीकेएवाय अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को खाद्यान्न वितरण के निर्देश शासकीय उचित मूल्य दुकानों में खाद्यान्न की आपूर्ति जारी!

पीएमजीकेएवाय अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को खाद्यान्न वितरण के निर्देश शासकीय उचित मूल्य दुकानों में खाद्यान्न की आपूर्ति जारी!
पीएमजीकेएवाय अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को खाद्यान्न वितरण के निर्देश शासकीय उचित मूल्य दुकानों में खाद्यान्न की आपूर्ति जारी!

डिजिटल डेस्क | सीधी कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा समस्त शासकीय उचित मूल्य दुकान के विक्रेताओं को निर्देशित किया गया है कि पीएमजीकेएवाय योजना अंतर्गत सभी पात्र हितग्राहियों को पात्रतानुसार खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चित करें। इस कार्य में किसी भी प्रकार की अनियमितता या लापरवाही स्वीकार नहीं की जायेगी। उल्लेखनीय है कि पीएमजीकेएवाय योजना अंतर्गत प्रत्येक पात्र हितग्राही को माह मई एवं जून 2021 के लिए प्रति सदस्य प्रतिमाह 5 किग्रा. निःशुल्क गेहूं का वितरण किया जा रहा है। गेहूँ की सतत आपूर्ति शासकीय उचित मूल्य दुकानों में की जा रही है। कलेक्टर द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को खाद्यान्न वितरण में कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होने निर्देशित किया है कि सभी शासकीय उचित मूल्य दुकानों में खाद्यान्न वितरण की स्थिति पर निगरानी रखी जाए तथा अनियमितता पाए जाने पर संबंधितों के विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाए। खाद्यान्न उपलब्धता की जानकारी जिला आपूर्ति अधिकारी ने जानकारी देकर बताया कि माह मई 2021 का पीएमजीकेएवाय योजना अंतर्गत गेहूँ का भण्डारण निम्न दुकानों में किया जा चुका है विकासखण्ड सीधी अंतर्गत शासकीय उचित मूल्य दुकान उपनी, शिवपुरवा, मड़वा, कोठार, वेन्दुआ, पड़ैनिया, जोगीपुर, गाड़ा बबन सिंह, गाड़ा लोलर सिंह, देवघट मोहनिया, रामगढ़, जोरौधा, महराजपुर, कुकुड़ीझर, सारोकला, भाठा, कोचिटा, छुहिया बमुरी, जमुनिहा, पड़री, भमरहा, पिपरोहर 1, पिपरोहर 2, बहेरा पश्चिम, खैरही, सरेठी, पनवार चौहाननटोला, पनवार बघेलानटोला, पड़रा, मौहरिया, बंजारी, जमोड़ी कला, नौगवां, नौढि़या, डेम्हा, सुकवारी, बघवारी, खिरखोरी, पड़खुरी 2, माटा, खाम्ह, बरहाई, उड़ैसा, बरमानी, भगोहर, सलैहा, करवाही, छवारी, चौफाल पवाई, चौफाल कोठार, कठौली, कारीमाटी, सेंदुरा, कोचिला, डोल कोठार, गांधीग्राम, नेबूहा, सतनरा, पड़खुरी 1, विष्णुटोला, हड़बड़ो, बरमबाबा, सिरसी, तेगवा, अमरवाह, करगिल, कुर्रवाह, तेदुआ 1, तेदुआ 2, सेमरिया 1, सेमरिया 2, रामगढ़, चूल्ही, झगरहा, देवगढ़, ओबरहा, हस्तिनापुर, बम्हनी, बढ़ौरा 1, बढ़ौरा 2, कुबरी 1, कुबरी 2, ऐठी, कर्मचारी सहकारी उपभोक्ता भण्डार मर्यादित सीधी वार्ड नं. 1 3 4 6, शासकीय कर्मचारी सहकारी उपभोक्ता भण्डार मर्यादित सीधी वार्ड नं. 2, सीधी खुर्द, प्राथमिक उपभोक्ता भण्डार कोतरकला सीधी वार्ड नं. 5 17, उपभोक्ता भण्डार बी.टी.आई. सीधी वार्ड नं. 14 15, प्राथमिक उपभोक्ता भण्डार सर्राफा बाजार सीधी वार्ड नं. 18 19 23, प्राथमिक उपभोक्ता भण्डार कोटहा सीधी वार्ड नं. 16 22, प्रियदर्शनी महिला उपभोक्ता भण्डार सीधी वार्ड नं. 8 9 21, प्राथमिक महिला उपभोक्ता भण्डार गोपालदास मंदिर मोहल्ला सीधी वार्ड नं. 10 12 13, आदर्श महिला उपभोक्ता भण्डार पड़ैनिया सीधी वार्ड नं. 20, कमर्जी, मधुगांव, पटौहा, पड़रिया, पटपरा हिनौती, बढ़ौना, बघवरिया, कोटदर खुर्द, रोजहा, पटेहराकला, प्राथमिक महिला उपभोक्ता भण्डार मधुरी सीधी वार्ड नं. 7 11, कोल्हूडीह, बड़ाटीकट, मवई, टीकटखुर्द, धुम्मा, बघऊ, शिवपुरवा, लकोड़ा, लहिया, कुष्परी, बरगवां, डिहुली, चिलरी, धनखोरी, भेलकीखुर्द, बारी, वरिगवां, बटौली एवं नौगवां दर्शन सिंह में गेहूँ भण्डारित किया जा चुका है। विकासखण्ड सिहावल अंतर्गत अमिलिया 1, अमिलिया 2, चमरौहा, करौलीकला, कोदौरा, बड़ागांव, डमक, बघौड़ी, अमिरती, रामनगर, मौहार, राजगढ़, हिनौती, जोकी, सजवानीकला, बमुरी, लिलवार, सुपेला, धोपारी1, धोपारी 2, रामपुर, चितवरिया, हटवा बरहाटोला, हटवा खास, खोरवा टोला, मुर्दाडीह, घोघरा, बिठौली, पहाड़ी, तेदुआ, बहेरा, खड़बड़ा, तितली, कडियार, डिहूही, टीकर, बघोर, मेढ़ौली, गेरूआ, दुधमनिया, लौआर, खुटेली, जमुआर, बरबंधा, तेुदुहा, कुनझुन, कुकरांव, मयापुर, नकझर कला, चन्दवाही, बहरी, भनवारी, देवगवां, पड़रिया, तरका, डोल कोठार, ददरीकला, सिहावल, सपही, पखड़ा, तेदुआ, भितरी, पोखरा, पोड़ी, अमरपुर, रामडीह, मरसरहा, खोरी, मोडिका, दुअरा, हटवा, गोड़ाही, डढि़या, पटेहरा कोठार, खैरा, कुचवाही, मझरेटी, शैरपुर, बेलहा, झिंगाझर, सोनतीर पटेहरा, पथरौंही, चोराही, जनकपुर, पमरिया, कुसेड़ा, सोनवर्षा, गहिरा, पतुलखी, सिहौलिया, पैगमाआबाद, गजरही, बिलारोटोला, मौहार, कुशियारी, भरूही, बॉकी, बल्हया, सवैचा, कोरौली खुर्द, पिपरहा एवं चितांग में गेहूँ भण्डारित किया जा चुका है। विकासखण्ड रामपुर नैकिन अंतर्गत रामपुर नैकिन, मुर्तला, अगडाल, मऊ, रघुनाथपुर, झांझ, घटोखर, रायखोर, घुंघटा, खड्डी खुर्द, खड्डी कला, बरौं, जमुनिहा, रिमारी, बडेसर, मौरा, रतवार, शिकारगंज, बाघड़ खास, चोभरा, बाघड़ धवैया, पटना, गुजडेर, चन्दरेह, खैरा, पोस्ता, झगरी, अमिलहा, भरतपुर, खारा, कपुरी, अमिलई, भैसरहा, रैदुअरिया, गड़हरा, बघवार, नैकिन, चोरगढ़ी, बुढ़गौना, पिपरांव, मझिगवां, कंधवार, नौढि़या, झाला, डिठौरा, ममदर, भितर|

Created On :   16 Jun 2021 9:14 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story