मुंडले आर्किटेक्चर को इनटैक पुरस्कार
डिजिटल डेस्क, नागपुर । असंरक्षित वारसा इमारत का दस्तावेजीकरण पर आयोजित राष्ट्रीय स्पर्धा में विमेन्स एजुकेशन सोसाइटी श्रीमती मनोरमाबाई मुंडले कालेज आफि आर्किटेक्चर ने इनटैक हैरिटेज पुरस्कार 2022 प्राप्त किया है। लोणसावली में वाडा संकुल दस्तावेजीकरणैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैै के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया गया। रिद्धि कोठारी, गुंजन केला, नयन अग्रवाल व सुरुचि परसावार की टीम ने यह प्रोजेक्ट तैयार किया। डॉ. नीता लांबे और प्रा. स्नेहा बोधनकर के मार्गदर्शन में टीम ने कार्य संभाला। संस्था के सचिव डॉ. कमला नायर, संस्था के संचालक डॉ. अविनाश देशमुख, प्रा. डॉ. रूपल देशपांडे और इनटैक नागपुर शाखा के संयोजक डॉ. मधुरा राठौड, प्राध्यापक ने स्टूडेंट्स के उज्वल भविष्य की कामना की है।
Created On :   6 April 2023 12:16 PM IST