लॉस एंजिल्स के एकेडमिक म्यूजियम में दिखाई जाएगी मेगास्टार ममूटी की 'ब्रह्म युग्म', बनी ऐसी पहली भारतीय फिल्म

लॉस एंजिल्स के एकेडमिक म्यूजियम में दिखाई जाएगी मेगास्टार ममूटी की  ब्रह्म युग्म, बनी ऐसी पहली भारतीय फिल्म
भारतीय फिल्म अभिनेता मेगास्टार ममूटी के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है, क्योंकि उनकी फिल्म 'ब्रह्म युग्म' को लॉस एंजिल्स के एकेडमिक म्यूजियम में दिखाया जाएगा।

नई दिल्ली, 7 नवंबर (आईएएनएस)। भारतीय फिल्म अभिनेता मेगास्टार ममूटी के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है, क्योंकि उनकी फिल्म 'ब्रह्म युग्म' को लॉस एंजिल्स के एकेडमिक म्यूजियम में दिखाया जाएगा।

ये पहली फिल्म है जिसे लॉस एंजिल्स के एकेडमी म्यूजियम में पर्दे पर दिखाया जाएगा और इस बात से मेगास्टार ममूटी बहुत खुश हैं। अभिनेता ने यह जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर की है।

मलयालम अभिनेता ममूटी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने फिल्म के दो पोस्टर शेयर किए हैं। कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'ये बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि फिल्म ब्रह्म युग्म को 12 फरवरी, 2026 को लॉस एंजिल्स के एकेडमी म्यूजियम में "व्हेयर द फॉरेस्ट मीट्स द सी" में दिखाया जाएगा। ये फिल्म भारत की पहली फिल्म है जिसे यहां प्रदर्शित किया जाएगा।

अभिनेता ने लिखा, "ब्रह्म युग्म की पूरी टीम के लिए ये गर्व का पल है। पूरी टीम की मेहनत की वजह से इतना बड़ा मौका मिला है।"

इससे पहले 'ब्रह्म युग्म' में कोडुमन पोट्टी नाम के शख्स का किरदार निभाने वाले मेगास्टार ममूटी को कई अवॉर्ड मिल चुके हैं। उन्हें हाल ही में केरल सरकार ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार से सम्मानित किया है। एक्टर का ये सातवां बेस्ट एक्टर अवॉर्ड है और राज्य स्तर पर उन्हें अब तक 12 अवॉर्ड मिल चुके हैं।

'ब्रह्म युग्म' 2024 में रिलीज हुई थी और फिल्म को हिंदी और मलयालम भाषा में रिलीज किया गया था। पर्दे पर फिल्म को बहुत अच्छा रेस्पॉन्स मिला, जिसके बाद फिल्म को ओटीटी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर रिलीज किया गया। फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी, कन्नड़, मलयालम, तमिल और तेलुगु भाषा में देखने को मिल जाएगी।

फिल्म की कहानी की बात करें तो फिल्म केरल की 17वीं शताब्दी की हॉरर कहानी पर बनी है, जिसमें एक रहस्यमी हवेली की डरावनी कहानी दिखाई गई है। फिल्म में ममूटी ने निगेटिव रोल निभाया है, जो कि हवेली के मालिक कोडुमोन पोट्टी हैं। कोडुमोन पोट्टी एक जादूगर हैं जिन्होंने हवेली में एक खतरनाक आत्मा को बंदी बनाकर रखा है। पूरी फिल्म को हवेली में फिल्माया गया है और फिल्म के कुछ सीन शरीर में सिरहन पैदा कर सकते हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   7 Nov 2025 11:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story