जयेश पुजारी अब 10 करोड़ की फिरौती में 8 तक रिमांड पर

Jayesh Pujari now on remand till 8 in ransom of 10 crores
जयेश पुजारी अब 10 करोड़ की फिरौती में 8 तक रिमांड पर
पुलिस पूछताछ  जयेश पुजारी अब 10 करोड़ की फिरौती में 8 तक रिमांड पर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी को धमकी देकर पहले 100 करोड़ और दोबारा 10 करोड़ की फिरौती मांगने के मामले में गिरफ्तार आरोपी जयेश पुजारी को पुलिस ने मंगलवार को न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने उसे 10 करोड़ की फिरौती मांगने के मामले में 8 अप्रैल तक पुलिस रिमांड पर भेजने का आदेश दिया है। 

पुलिस सूत्रों के अनुसार जयेश पुजारी पर धंतोली थाने में मामला दर्ज है। आरोपी जयेश पुजारी ने जनवरी माह में केंद्रीय मंत्री गडकरी के खामला स्थित जनसंर्पक कार्यालय में बेलगाम जेल से फोन कर 100 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी। फिरौती रकम नहीं देने पर बम से कार्यालय को उड़ाने की धमकी दी थी। इस मामले में नागपुर पुलिस ने आरोपी जयेश पुजारी के खिलाफ धंतोली थाने में मामला दर्ज किया। इसके बाद आरोपी जयेश पुजारी को प्रॉडक्शन वारंट पर बेलगांव जेल से     नागपुर लाई। इस मामले में आरोपी को पीसीआर मिलने पर पुलिस ने पूछताछ की। 100 करोड़ की फिरौती मामले के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। उसके बाद आरोपी जयेश पुजारी को 10 करोड़ रुपए की फिरौती मांगने के मामले में मंगलवार को सेंट्रल जेल से गिरफ्त में लेकर न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने उसे 8 अप्रैल तक पुलिस रिमांड पर भेजने का आदेश दिया है। 
 

Created On :   5 April 2023 2:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story