कस्तूरचंद पार्क मेट्रो स्टेशन अब एलआईसी स्टेशन बना

kasturchand park metro station now lic station
कस्तूरचंद पार्क मेट्रो स्टेशन अब एलआईसी स्टेशन बना
नागपुर कस्तूरचंद पार्क मेट्रो स्टेशन अब एलआईसी स्टेशन बना

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  मेट्रो का कस्तूरचंदपार्क मेट्रो स्टेशन को अब एलआईसी स्टेशन के नाम से जाना जाएंगा। एलआईसी अधिकारियों की उपस्थिति में इस स्टेशन का नामकरन किया गया। अब यह स्टेशन एलआईसी स्टेशन के नाम से जाना जाएगा। इस मौके पर भारतीय जीवन बीमा निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक (पश्चिम क्षेत्र मुंबई ) बी. एस. मिश्रा उपस्थित थें। कार्यक्रम में उन्होंने नामकरण फलक का विधिवत उद्घाटन किया। एलआयसी के  क्षेत्रीय प्रबंधक (सीसी), ( पश्चिमी अंचल कार्यालय, मुंबई ) के.जी. दारजी , वरिष्ठ मंडल प्रबंधक प्रणय कुमार , महामेट्रो के महाप्रबंधक (संपत्ति विकास ) संदीप बापट प्रमुख रुप से उपस्थित थे। एलआयसी मेट्रो रैपिंग की 2 ट्रेन वर्तमान स्थिति में चल रही है। आज हमारे लिए ऐतिहासिक दिन है। महामेट्रो के महाप्रबंधक श्री. बापट ने कहा कि आज का दिन काफी महत्वपूर्ण है। मेट्रो के साथ एलआयसी का नाम जुड़ गया है। को - ब्रांडिंग में एलआयसी का वर्चस्व होने का उल्लेख करते हुए कहा कि महा मेट्रो की ओर से नॉनफेयर बॉक्स जनरेट किया जा रहा है ।   एलआयसी ने इस कार्य में सहयोग किया है। 


 

Created On :   18 March 2023 6:37 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story