कवर्धा : 28 लाख रूपए की आर्थिक सहायता मंजूर
डिजिटल डेस्क, कवर्धा, 24 जुलाई 2020 - कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने जिला प्रशासन द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र छह-चार के तहत पांच विपत्तिग्रस्त परिवार को 28 लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। इसके तहत पंडरिया तहसील के मुनमुना निवासी श्री समयलाल-श्रीमती गंगिया बाई और श्री संदीप की सर्प काटने से मृत्यु हो जाने पर संयुक्त विपत्तिग्रस्त पुत्र श्री प्रशांत, पुत्री श्री प्रज्ञा को चार-चार लाख के मान से 12 लाख रूपये, मंगली निवासी श्रीमती पांचो बाई की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर संयुक्त विपत्तिग्रस्त दो पुत्र श्री बिसरू, श्री दशरू एवं तीन पुत्री जेठिया, केसली एवं प्रेमबती को चार लाख रूपये, बुचीपारा निवासी श्री जितेन्द्र की सर्प काटने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त श्रीमती उर्मिला को को चार लाख रूपए, दुल्लापुर निवासी श्री मनहरण साहू की आकाशीय बिजली गिरने से मृत्यु होने पर विपत्तिग्रस्त श्री सुखचंद को चार को चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। कवर्धा विकासखंड के ग्राम महराटोला निवासी श्री जलेश की बिच्छुदंश से ईलाज के दौरान मृत्यु हो जाने पर विपतिग्रस्त श्री रामनाथ को चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। क्रमांक-703/गुलाब डड़सेना
Created On :   25 July 2020 3:08 PM IST