उपमुख्यमंत्री के कार्यक्रम में काला फीता लगाकर बैठे केदार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राज्य में भाजपा और एकनाथ शिंदे (शिवसेना) की सरकार है, जिस कारण उन्होंने कांग्रेस शासित जिला परिषद की विकास निधि रोक दी है। राज्य सरकार के इस कृत्य का निषेध करते हुए पूर्व मंत्री व विधायक सुनील केदार उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के कार्यक्रम में काला फीता लगाकर बैठे।
बदल गया चर्चा का रुख : उपमुख्यमंत्री के हाथों केंद्र शासन पुरस्कृत ग्रामीण जलप्रदाय विभाग, जिला परिषद, जल जीवन मिशन अंतर्गत नागपुर जिले के 372 जलापूर्ति योजनाओं का भूमिपूजन हुआ। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री विधायक सुनील केदार सहयोगियों के साथ पहुंचे, लेकिन मंच पर न बैठते हुए सभी सदस्य नीचे बैठे। कार्यक्रम में राज्य के पूर्व पशुसंवर्धन मंत्री सुनील केदार, जिप अध्यक्ष मुक्ता कोकड्डे, उपाध्यक्ष कुंदा राऊत और उनके कुछ सहकारी आए। इसके बाद विधायक केदार मंच पर बैठेंगे, यह आयोजकों की अपेक्षा थी, लेकिन वे नीचे कुर्सी पर पैठे। वे और उनके सहकारी भी काला फीता लगाकर नीचे बैठे, जिससे बैठक में चर्चा का रूख बदल गया।
Created On :   19 March 2023 12:40 PM IST