परिवर्तित मार्ग से चलेगी कोरबा एक्सप्रेस

डिजिटल डेस्क, नागपुर। दक्षिण रेलवे के मद्रास मंडल के मद्रास-अराकोणम के बीच ब्रीज का निर्माण किया जा रहा है। यह कार्य 01 से 25 अप्रैल तक किया जाएगा। इस कार्य के चलते दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा, जिसमें कोरबा-कोचीवल्ली-कोरबा ट्रेन 2 से 14 अप्रैल तक परावर्तित मार्ग से चलेगी। 02, 03, 06, 07, 09, 10, 13, 14, 16, 17, 20, 21, 22, 23, 24 अप्रैल को कोरबा से चलने वाली 22647 कोरबा-कोचीवेली एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग मद्रास स्टेशन के स्थान पर मद्रास बीच स्टेशन होकर कोचीवेली के लिए रवाना किया जाएगा। इस गाड़ी का अतिरिकत ठहराव पेरांबूर स्टेशन पर दिया जा रहा है। इसी तरह 03, 04, 10, 11, 17, 18, 24, 25, 27 एवं 28 अप्रैल को कोचीवेली से चलने वाली ट्रेन नंबर 22648 कोचीवेली-कोरबा एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग मद्रास स्टेशन के स्थान पर मद्रास बीच स्टेशन होकर कोरबा के लिए रवाना किया जाएगा। इस गाड़ी का अतिरिकत ठहराव पेरांबूर स्टेशन पर दिया जा रहा है।
Created On :   23 March 2023 1:16 PM IST












