कोविड-19 पेशेंट पहुंचा जिला अस्पताल, सांस लेने में हो रही थी परेशानी, स्टाफ ने दिया वेंटीलेटर सपोर्ट

Kovid-19 patient reached the district hospital, there was difficulty in breathing, the staff gave ventilator support
कोविड-19 पेशेंट पहुंचा जिला अस्पताल, सांस लेने में हो रही थी परेशानी, स्टाफ ने दिया वेंटीलेटर सपोर्ट
मॉकड्रिल कोविड-19 पेशेंट पहुंचा जिला अस्पताल, सांस लेने में हो रही थी परेशानी, स्टाफ ने दिया वेंटीलेटर सपोर्ट

डिजिटल डेस्क,सतना। सोमवार को दोपहर का करीब डेढ़ बजा था कि अचानक सरदार वल्लभ भाई पटेल शासकीय जिला चिकित्सालय के ट्रामा यूनिट में यकायक हलचल मच गई। देखते ही देखते मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एलके तिवारी, सिविल सर्जन डॉ. केएल सूर्यवंशी, आरएमओ डॉ. पूजा गुप्ता, मेडिकल स्पेशलिस्ट और आईसीयू इंचार्ज डॉ. एसपी तिवारी समेत अन्य डॉक्टरों का ट्रामा यूनिट में जमावड़ा लग गया। पता चला कि एक कोविड पेशेंट को आईसीयू में भर्ती किया जा रहा है। पैरामेडिकल स्टाफ भी पीपीई किट में पूरी तरह तैयार था। मरीज आया और उसे सीधे आईसीयू में भर्ती किया। पैरामेडिकल स्टाफ ने मरीज को कुछ ही सेकण्डों में वेंटीलेटर सपोर्ट दिया। पर, कुछ वक्त में ही समझ आया कि यह सब कोविड-19 से निपटने के लिए तैयारियों का पूर्वाभ्यास (मॉकड्रिल) किया जा रहा है। इस मौके पर डॉ. अमर सिंह, डॉ. देवेन्द्र पटेल, डायटीशियन जीएस तिवारी, लैब टेक्नीशियन रामभाई त्रिपाठी भी मौजूद रहे।

ड्राइवर बना मरीज

हासिल जानकारी के मुताबिक कोविड-19 पेशेंट की भूमिका पूर्व आरएमओ के चालक ने निभाई। उसे जैसे ही कथित तौर पर एडमिट किया गया कि नर्सिंग ऑफीसर प्रियंका द्विवेदी, भारती कुशवाहा, नेहा मिश्रा, कल्पना मिश्रा एवं वॉर्ड ब्वॉय सुरेन्द्र रजक ने मिलकर उसे वेंटीलेटर सपोर्ट दिया। पूरा मॉकड्रिल महज आधे घंटे में सम्पन्न हो गया। गौरतलब है कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के प्रकरण में वृद्धि को ध्यान में रखते हुए किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए जिले के स्वास्थ्य संस्थाओं में सुविधाओं की तैयारियों का मॉकड्रिल 10 एवं 11 अप्रैल को किया जाना था। इसी के एवज में सोमवार को जिला अस्पताल में ट्रामा यूनिट का मॉकड्रिल किया गया। खबर है कि 11 अप्रैल को जिला अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट्स के अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों और सिविल अस्पतालों में तैयारियों का मॉकड्रिल किया जाएगा।

Created On :   11 April 2023 12:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story