- Home
- /
- मजदूर से भरी क्रूजर खाई में गिरी,...
मजदूर से भरी क्रूजर खाई में गिरी, एक की मौत, 11 घायल

डिजिटल डेस्क, अमरावती। मेलघाट के बाहर खेत के काम के लिए क्रूजर फोरविलर में सवार होकर बुधवार की सुबह मेलघाट के टेंब्रुसोंडा गांव से होकर मजदूर जा रहे थे। किंतु चालक का संतुलन बिगड़ने से गाड़ी खाई में जा गिरी। इस सडक दुर्घटना में एक मजदूर की जगह पर ही मौत हो गई और 11 मजदूर जख्मी बताए गए है। यह घटना बुधवार की सुबह 9.30 बजे चिखलदरा तहसील के मेलघाट क्षेत्र में घटित हुई है। जानकारी के मुताबिक मेलघाट आदिवासी क्षेत्र के मजदूर खेती के कामकाज के लिए अलग-अलग जगह पर जाते है। इसी तरह बुधवार को चिखलदरा तहसील के टेंब्रुसोंडा परिसर के कुलंगना व वस्तापुर गांव के मजदुर क्रुझर फोरविलर में सवार होकर सुबह 9 बजे निकले थे, गाडी की रफ्तार तेज थी।
वाहन चालक का संतुलन बिगडने से गाडी रास्ते से नीचे उतरकर लगभग 20 से 25 फीट की खाई में जा गिरी। घटना की जानकारी आसपास के गांवों के लोगों को मिलते ही कुछ लोेग मौके पर पहुंचे। गाडी में 20 से अधिक यात्री सवार थे। सुरेश जामुनकर (35) नामक मजदूर को काफी चोट आने से उसकी जगह पर ही मौत हो गई थी। इस सडक हादसे में आनंद कास्देकर (17), ललिता कास्देकर (16), सुखलाल बेलसरे (33) बाबूराव बेलसरे (32), शोभा जावरकर (40), कालु गंगाराम कास्देकर (18), लक्ष्मी कास्देकर (34), संजय बेलसरे (16), बेबी अरुण कास्देकर (14), अंजु कास्देकर (23), पद्मा बेलसरे (21) यह जख्मी हो गए। सभी जख्मियों को बाहर निकाला गया।
जिनमेंं से चार मजदूरोंं की हालत नाजुक रहने से उन्हें अचलपुर के अस्पताल रेफर किया व अन्य 6 जख्मी मजदूरों को धारणी के अस्पताल में दाखिल किया गया है। विशेषतौर से जख्मी मजदुरों में चार नाबालिग मजदुरों का समावेश है। चिखलदरा पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर मृतक मजदूर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा वहीं दूसरी ओर वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच पडताल शुरू की है।
Created On :   27 July 2022 10:37 PM IST