खेत में बाघ के पगमार्क दिखने से मजदूर दहशत में

Laborers in panic due to tiger pegs appearing in the field
खेत में बाघ के पगमार्क दिखने से मजदूर दहशत में
खेत में बाघ के पगमार्क दिखने से मजदूर दहशत में

 डिजिटल डेस्क, आर्णी (यवतमाल)। आर्णी तहसील के लोणबेहल ग्राम में जंगल से सटे खेत में बाघ के पगमार्क दिखाई देने से खेत मालिक सहित किसानों एवं नागरिकों में दहशत देखी जा रही है।  खेतो में जाने से किसान एव मजदूर घबरा रहे हैं। जानकारी के अनुसार
लोणबेहल ग्राम के किसान निलेश आचमवार का खेत जंगल से सटा हुआ है। कल शाम खेत में कार्य करनेवाले मजदूर सुरेश सडांगे को खेत में कार्य करते समय बाघ या तेंदुए के विचरण किये जाने के पगमार्क दिखाई दिया तो वह घबरा गया। शाम के वक्त उसने अपने मालिक निलेश आचमवार को इसकी जानकारी दी । उसी समय निलेश के भाई एव अन्य किसानों ने खेत में जाकर पदचिन्ह देखे उनमे घबराहट  हो गई।   इसकी जानकारी आर्णी वनपरिक्षेत्र के अधिकारी रुद्रेश रोडगे को मोबाइल पर दी। निलेश आचमवार का लोणबेहळ ग्राम मे जंगल से सटा खेत शेतशिवारात मे सर्वे नंबर 431 का है। इसमे पद चिन्ह मिलने से रात्री मे  

बाघ नही तेंदुए के पदचिन्ह 
वनपरिक्षेत्राधिकारी रूद्रेश रोडगे से मोबाइल पर संपर्क करने पर उन्होंने कहा किसान ने खेत में बाघ के पगमार्क मिलने की जानकारी दी उस अनुसार वनविभाग कर्मचारी माहुरे एवं अन्य घटनास्थल  पर जाकर पदचिन्ह देखे पगमार्क बाघ के नहीं तेंदुए के हैं । जंगल से सटा खेत होने से  विचरण कर रहा तेंदुआ खेत में आया होगा -  वनपरिक्षेत्राधिकारी रूद्रेश रोडगे

Created On :   13 Aug 2020 10:01 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story