- Home
- /
- मुख्य पाइप में लीकेज, 48 गांवों की...
मुख्य पाइप में लीकेज, 48 गांवों की जलापूर्ति ठप

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। आमगांव एवं सालेकसा तहसील के 48 गांवों एवं कसबों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति करने वाली बनगांव प्रादेशिक ग्रामीण जलापूर्ति योजना से सभी गांवों को 4 जुलाई को जलापूर्ति बंद हो गई। जिससे आमगांव शहर सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में भी पानी के लिए नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इस संबंध में योजना का संचालन का दायित्व संभालने वाले गोंदिया जिला परिषद के ग्रामीण जलापूर्ति योजना के देवरी उपविभाग के उपविभागीय अभियंता संजय कटरे से जानकारी लेने पर उन्होंने बताया कि देवरी-आमगांव मार्ग पर योजना की जलापूर्ति करने वाली मुख्य पाइप लाइन में लीकेज की समस्या निर्माण होने के कारण यह जलापूर्ति बंद की गई है।
उन्होंने बताया कि देवरी-आमगांव मार्ग पर ग्राम अंजोरा के पास जलापूर्ति योजना की 600 एमएम की मुख्य पाइप लाइन में लीकेज की समस्या निर्माण हो गई है। इसकी जानकारी 3 जुलाई की शाम को प्राप्त हुई। जिसके बाद जलापूर्ति बंद कर दी गई है। उन्होंने बताया कि पाइपलाइन की मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है। लेकिन इसमें कम से कम दो दिन का समय लगने की संभावना है। बारिश के कारण भी मरम्मत के काम में बाधा निर्माण हो सकती है। लेकिन पाइपलाइन दुरूस्ती का काम जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाएगा एवं 6 जुलाई से नियमित जलापूर्ति शुरू किए जाने का प्रयास किया जा रहा है।
Created On :   5 July 2022 6:59 PM IST