तेंदुए के शावक को 30 फीट गहरे कुएं से बाहर निकाला
डिजिटल डेस्क, अमरावती। जिले के चांदुर रेलवे वन परिक्षेत्र अंतर्गत आनेवाले चांदुर रेलवे सर्कल के मौजा विरुल रोंघे गांव को लगकर एक खेत के कुएं में लगभग ढाई माह का शावक 30 फीट गहरे कुएं में गिर पड़ा। इस शावक को वन विभाग के रेस्क्यू दल ने सकुशल बाहर निकालकर जंगल में छोड़ा। मां से भटकी हुई यह मादा शावक कुएं में गिरने की जानकारी खेत मालिक कांचन सुने ने वन विभाग को दी। चांदुर रेलवे वन विभाग को घटना की जानकारी मिलते ही उप वन संरक्षक चंद्रशेखर बाला, सहायक वन संरक्षक ज्योति पवार के मार्गदर्शन में चांदुर रेलवे वन परिक्षेत्र अधिकारी भानुदास पवार, चांदुर रेलवे सर्कल अधिकारी किशोर धोत्रे, वन रक्षक वी.टी. पवार, एश्वर्या ढोके, रजनी भुजाडे, रमेश किरपाने, वन मजदूर शरद केकाडे आदि ने वन विभाग के पिंजरे के साथ खेत में पहुंचकर तेंदुए को रेस्क्यू करने का प्रयास किया। अमरावती वन विभाग के रेस्क्यू टीम के वनपाल अमोल गावनेर, सुरेश मनगटे व चालक ने वहां पहुंचकर 30 फीट गहरे कुएं से तेंदुए के शावक को सही सलामत बाहर निकाला। इस शावक को चांदुर रेलवे सर्कल कार्यालय में वन विभाग के देखरेख में रखा गया है।
Created On :   7 April 2023 5:32 PM IST