- Home
- /
- एनसीसी द्वारा आयोजित सात दिवसीय...
एनसीसी द्वारा आयोजित सात दिवसीय कैम्प में एनसीसी सिद्धांतों को जीवन में उतारने की दी जा रही है सीख

डिजिटल डेस्क, भोपाल। एनसीसी समूह मुख्यालय भोपाल के ब्रिगेडियर संजोय घोष, ग्रुप कमांडर के निर्देशानुसार कर्नल प्रशांत कुमार, कमान अधिकारी 4 म. प्र. बटालियन एनसीसी द्वारा सी.ए. टी.सी-11 (CATC-XI) कैम्प दिनांक 21 से 28 सितम्बर 2022 तक बंसल कॉलेज रायसेन रोड भोपाल में आयोजित किया जा रहा है। कैम्प में 576 विभिन्न क्षेत्रों के एनसीसी कैडेट सहित फौज के आला अधिकारी कर्मचारी भाग ले रहे हैं।
एनसीसी सिद्धांत को जीवन में उतारने की सीख
कैम्प के आयोजन के दौरान एनसीसी छात्र/ छात्राओं को फौज में अपना करियर बनाने के लिए प्रेरित किया तथा एनसीसी के सिद्धांत को जीवन में उतारने की सीख दी।
गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होंगे प्रतिभाशाली छात्र
कैम्प में मध्य प्रदेश के प्रतिभाशाली छात्र/ छात्राएं जो गणतंत्र दिवस परेड न्यू दिल्ली 2023 में सम्मिलित होने जा रहे हैं, इस शिविर आयोजन के दौरान एन.सी.सी. छात्र/ छात्राओं को फौज के अभिन्न गतिविधियों, फाईरिंग, ड्रिल, आपदा प्रबंधन, अग्नि सुरक्षा, पुनीत सागर अभियान में प्रशिक्षित किया गया है।
Created On :   26 Sept 2022 5:53 PM IST