ग्रंथपाल व शारीरिक शिक्षक कर पाएंगे मतदान

Librarians and physical teachers will be able to vote
ग्रंथपाल व शारीरिक शिक्षक कर पाएंगे मतदान
गड़चिरोली ग्रंथपाल व शारीरिक शिक्षक कर पाएंगे मतदान

डिजिटल डेस्क, कोरची(गड़चिरोली)। गोंडवाना यूनिवर्सिटी अंतर्गत हाल ही में घोषित किए गए विभिन्न प्रधिकरण के 2022 के चुनाव के लिए संकेतस्थल पर मतदाताओं की सूची जारी की गई थी लेकिन इसमें ग्रंथालय व सूचनाशास्त्र विभाग के ग्रंथपाल और संचालक, शारीरिक शिक्षा व क्रीड़ा इस संवर्ग के शारीरिक शिक्षकों को चुनाव के लिए उम्मीदवार व मतदाता सूची से वंचित रखा गया था। इस मामले में गोंडवाना विद्यापीठ शिक्षा मंच के पदाधिकारियों ने विशेष प्रयास कर ग्रंथपाल व शारीरिक शिक्षकों को मतदान करने का अधिकार दिलाया है।

 मतदाता के रूप में अपात्र घोषित करने पर गोंडवाना विद्यापीठ शिक्षण मंच ने अापत्ति जताई थी। वहीं इस संदर्भ में कुलसचिव तथा चुनाव निर्णय अधिकारी के साथ चर्चा कर उक्त प्रक्रिया महाराष्ट्र कानून का पालन न करने की बात कहते हुए मंच के पदाधिकारियों ने विरोध किया। लेकिन कुलसचिव सुनने को तैयार नहीं होने से कुलसचिव तथा चुनाव निर्णय अधिकारियों द्वारा लिए गए निर्णय के खिलाफ गोंडवाना शिक्षा मंच ने इस मामले में अपील कर यह लड़ाई जारी रखने का संकेत दिया। आखिरकार कुलसचिव तथा चुनाव निर्णय अधिकारी ने ग्रंथपाल व संचालक, शारीरिक शिक्षा व क्रीड़ा चुनाव में उम्मीदवार तथा मतदाता के रूप में पात्र घोषित किया।  जिससे अन्यायग्रस्त ग्रंथपाल व संचालक, शारीरिक शिक्षण व क्रीड़ा कर्मियों ने गोंडवाना विद्यापीठ शिक्षा मंच का आभार माना। 

Created On :   9 July 2022 7:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story