- Home
- /
- हाइवे की शराब दुकानें बंद, गांवों...
हाइवे की शराब दुकानें बंद, गांवों में बिक रही खुलेआम

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद राज्य मार्गों की शराब दुकानों को बंद कर दिया गया। फिर भी अब ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध तरीके से गांवों में शराब बेची जा रही है। अवैध शराब व्यवसायियों पर पुलिस द्वारा प्रतिदिन कार्रवाई किए जाने के बावजूद शराब का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। महुआफूल को औषधि के रूप में देखा जाता है।
औषधीय तत्व होने से महुआफूल से च्यवनप्राश, आचार, जूस, स्वास्थवर्धक टॉनिक, जैम आदि पदार्थ तथा औषधि बनाई जाती है, लेकिन इस महुआफूल पर जिले में उद्योग आदि नहीं होने से इसका उपयोग सिर्फ कच्ची शराब बनाने के लिए किया जा रहा है। जिले में महुआफूल शराब पर बंदी होने के बावजूद भी प्रतिदिन लाखों लीटर शराब का निर्माण किया जा रहा है। कड़ी कारवाई नहीं होने से जमानत पर रिहा होने के बाद फिर से शराब बेचने का कार्य शराब विक्रेता द्वारा किया जाता है।
Created On :   3 July 2017 7:58 PM IST