रबर ट्यूब से की जा रही थी शराब की ढुलाई, पुलिस ने दबोचा

डिजिटल डेस्क,हिंगणघाट वर्धा। रबर के ट्यूब के माध्यम से शराब की ढुलाई कर रहे आरोेपी को हिंगणघाट पुलिस थाना के अपराध अन्वेशन विभाग की टीम ने धरदबोचा। कार्रवाई नंदोरी चौक में रात को की गई। इस कार्रवाई में पुलिस ने वाहन सहित 86 हजार 200 रुपए का माल जब्त किया। हिंगणघाट पुलिस थाना के अपराध अन्वेशन विभाग की टीम ने मिली जानकारी के आधार पर नंदोरी चौक में नाकाबंदी की। इस दौरान स्वीपर कॉलोनी हिंगणघाट निवासी आरोपी पप्पू सुधीर सौदे (24) दोपहिया क्रमांक एमएच 32/ एल/7757 से आता दिखाई दिया। उसेे रोककर तलाशी लेने पर उसके पास 7 रबर के ट्यूब में 105 लीटर महुआ शराब पायी गई।
शराब की कीमत 11 हजार 120 रुपए बताई गई। इस कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी के पास से 86 हजार 200 रुपए का माल जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक नुरूल हसन, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. सागर कवड़े, उपविभागीय पुुलिस अधिकारी दिनेश कदम के मार्गदर्शन में थानेदार के.एम. पुंडकर के नेतृत्व में अपराध अन्वेशन विभाग के पुलिस सिपाही विवेक बनसोड, पंकज घोड़े, प्रशांत वाटखेड़े ने की। आगे की जांच पुलिस सिपाही विवेक बनसोड कर रहे हैं।
Created On :   21 Jan 2023 5:28 PM IST