शाहनगर में चांदी की पालकी में सवार होकर भगवान महावीर स्वामी की निकली शोभायात्रा
शाहनगर नि.प्र.। भगवान महावीर स्वामी के २६२२वें जन्मकल्याणक उत्सव के उपलक्ष्य में आज मंगलवार को महावीर जयंती के उपलक्ष्य में शाहनगर में जैन समाज द्वारा शोभायात्रा निकाली गई। जैन मंदिर से शुरू हुई शोभायात्रा में भगवान महावीर स्वामी की शोभा को चांदी की पालकी में बने आसन में विरामान कराया गया तथा पूजा अर्चना के साथ शोभायात्रा प्रारंभ हुई। बैण्ड बाजों तथा महावीर स्वामी के जयकारों तथा बताये गये पवित्र उपदेशों का गुणगान करते हुए जैन समाज के श्रद्धालुओं द्वारा शाहनगर के प्रमुख मार्गाें का भ्रमण किया गया। नवयुवक महिलायें तथा श्रद्धालु सुन्दर परिधानों में सजे धजे जयकारे के नारे लगा रहे थे बच्चों में शोभायात्रा को लेकर उत्साह दिखाई दे रहा था। प्रमुख मार्गाे का भ्रमण करने के उपरांत शोभायात्रा का समापन वापस मंदिर पहँुचकर हुआ। शोभायात्रा में मुख्य रूप से समाज के अध्यक्ष सरपंच शाहनगर मनोज जैन सहित पन्ना लाल जैन, रिंकू जैन उमेश जैन, काजु जैन, अखिलेश जैन, नीरज जैन, धीरज जैन, राजेश जैन, मनीष जैन बंटी, काजु जैन, नीलू जैन, छोटु जैन धीरज जैन, मुन्ना जैन, नमन जैन और समस्त बालिका मंडल ने अपनी सहभागिता प्रदान की है।
Created On :   5 April 2023 11:41 AM IST