भक्तिभाव के साथ देवेन्द्रनगर में मनाया गया भगवान महावीर का जन्मकल्याण उत्सव
डिजिटल डेस्क,देवेन्द्रनगर। सकल दिगंबर जैन समाज देवेंद्र नगर द्वारा भगवान महावीर जयंती के जन्म कल्याणक के अवसर पर नगर में भगवान महावीर जी की नगर में निकाली गई शोभायात्रा दिगम्बर जैन मंदिर में विशेष पूजा अर्चना के साथ शांति विधान किया गया। इसके बाद मंदिर से भगवान महावीर की प्रतिमा स्वर्ण रूपी विमान में विराजित कर शोभा यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से निकाली गई। इसमें भजन के साथ भावविभोर हो भक्ति में लीन युवक युवतियों ने नृत्य करते हुए भगवान महावीर के जय घोष के नारे गये शाोभायात्रा में समाज के सभी महिलाएं पुरुष बच्चे सम्मिलित हुए भगवान महावीर जी की प्रतिमा विराजित की गई जगह-जगह आरती उतार कर पूजा.अर्चना की गई। जैन श्रद्धालु पुरुष सफेद वस्त्र परिधान एवं महिलाएं केसरिया परिधानों में आगे चल रही थी। युवक बैंड बाजों की धुन नाच रहे थे वही भगवान महावीर स्वामी जी की भक्ति सरोवर श्रद्धालु भजन कीर्तन यात्रा मंदिर से प्रारंभ होकर पुरानी गल्ला मंडी सतना रोड पन्ना रोड बस स्टैंड से होती हुई सलेहा रोड मैन तिराहा से वापस जैन मंदिर पहुंचकर सोभायात्रा का समापन हुआ। शोभायात्रा के दौरान पर डॉ. अभिषेक जैन सकल जैन समाज के अध्यक्ष प्रदीप जैन, इंद्र चंद जैन अक्षय जैन, संदीप जैन, महामंत्री रवि जैन मनीष जैन, डॉ. संतोष जैन, डॉ. प्रमोद जैन, प्रेमचंद जैन, अतुल जैन, और अन्य उपस्थित रहे।
Created On :   4 April 2023 12:19 PM IST