मोहन्द्रा में भगवान शिव विवाह की तैयारी जोरों पर

By - Bhaskar Hindi |13 Feb 2023 11:32 AM IST
मोहन्द्रा मोहन्द्रा में भगवान शिव विवाह की तैयारी जोरों पर
डिजिटल डेस्क मोहन्द्रा नि.प्र.। पिछले वर्ष की तरह इस बार भी कस्बे में महाशिवरात्रि त्यौहार के अवसर पर पुन्नहाई में शिवलिंग निर्माण के साथ भगवान शिव व माता पार्वती विवाह सहित भंडारे का आयोजन होगा। उक्त आशय की जानकारी देते हुए छुट्टू विधायक ने बताया कि भगवान भोलेनाथ की बारात का शुभारंभ बड़ी माता के यहां सुबह ०9 बजे होगा। पान मंडी, बड़ा बाजार, बस स्टैंड होते हुए गाजे-बाजे के साथ भगवान भोलेनाथ की बारात पुन्नहाई की ओर प्रस्थान करेगी। शिव-पार्वती विवाह के आयोजन की रूपरेखा बनाने रविवार शाम बस स्टैंड प्रतीक्षालय में एक बैठक का भी आयोजन हुआ जिसमें ग्राम पंचायत मोहन्द्रा के सरपंच अरुण चौरसिया, शरद सेन, आकाश चौरसिया, विष्णु सहित आयोजन से जुड़े दर्जनों युवा उपस्थित रहे।
Created On :   13 Feb 2023 11:31 AM IST
Next Story