घर में लगी आग में लाखों का नुकसान
डिजिटल डेस्क, वाशिम । ग्राम अडोळी के कैलास श्रीराम पडघान के घर में अचानक आग लगने से घर का पूरा सामान जलकर खाक हो गया । इस आग में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई लेकिन लाखों का नुकसान हुआ है । जिस समय आग लगी उस समय कैलास पडघान घर पर नहीं थे और उनकी 80 वर्षीय मां अकेली ही घर पर थी । बूढ़ी मां घर से बाहर बैठी हुई होने के कारण उनकी जान बच गई । घर में आग लगने की बात पड़ोसियों के ध्यान में आई । दोपहर का समय होने से गांव में कोई भी नही था । इसके बावजुद पड़ोसियों ने आग बुझाने का हरसंभव प्रयास किया, लेकिन तब तक संपूर्ण घर आग में भस्म हो गया । इस आग में घर में रखा गेहूं, महत्वपूर्ण दस्तावेज़ों के अलावा अन्य सामान जलकर खाक होने से कैलास पडघान का 10 से 15 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। कैलास पडघान की परिस्थिति बेहद विकट है। इस कारण अचानक लगी आग में पुरा घर जलकर खाक होने से कैलास पडघान को शासकीय सहायता दिए जाने की मांग ग्रामीणों की ओर से की गई ।
Created On :   7 April 2023 4:21 PM IST