मध्यप्रदेश को फिर मिल सकता है टाइगर स्टेट का दर्जा! प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी नौ अप्रैल को मैसूर में जारी करेंगे रिपोर्ट 

Madhya Pradesh can get the status of Tiger State again! Prime Minister Narendra Modi will release the report on April 9 in Mysore.
मध्यप्रदेश को फिर मिल सकता है टाइगर स्टेट का दर्जा! प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी नौ अप्रैल को मैसूर में जारी करेंगे रिपोर्ट 
टाइगर स्टेट मध्यप्रदेश को फिर मिल सकता है टाइगर स्टेट का दर्जा! प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी नौ अप्रैल को मैसूर में जारी करेंगे रिपोर्ट 

डिजिटल डेस्क,भोपाल। मध्यप्रदेश को एक बार फिर से टाइगर स्टेट का दर्जा मिल सकता है। जिसकी घोषणा प्रोजेक्ट टाइगर की 50वीं वर्षगांठ पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि नौ अप्रैल को मैसूर में आयोजित इस कार्यक्रम में पीएम पिछले साल हुई चार वर्षीय बाघ गणना की रिपोर्ट जारी करेंगे। 

2018 की गणना के बाद मध्य प्रदेश 526 बाघों के मिलने के बाद टाइगर स्टेट के रूप में पहचान बना चुका है। कयास लगाए  जा रहे हैं कि  इस बार भी टाइगर स्टेट को लेकर मध्यप्रदेश टक्कर कर्नाटक से हो सकती है, क्योंकि कर्नाटक में 524 बाघ मिले थे।

मध्यप्रदेश में एक अनुमान के मुताबिक करीब 700 वयस्क बाघ होने की संभावना है। बांधवगढ़ में ही 150 से अधिक वहीं कान्हा में 120 से अधिक बाघ होने की संभावना है। 2018 की गणना के दौरान 60 से अधिक शावक  गणना में शामिल नहीं हो पाए थे क्योंकि उनकी उम्र एक साल से कम थी वे 2022 में हुई गणना का हिस्सा बने हैं। वर्तमान में राज्य में बाघों की संख्या के अनुमान को देखते हुए टाईगर स्टेट का दर्जा कायम रहने की उम्मीद है। 

2018 की गणना में बाघ
मध्य प्रदेश (526), कर्नाटक (524), उत्तराखंड (442), महाराष्ट्र (312), तमिलनाडु (264), केरल और असम 190-190, उत्तर प्रदेश (173), राजस्थान (91), बंगाल (88), आंध्र प्रदेश (48), अरुणाचल प्रदेश (29), बिहार (31), ओडिशा (28), छत्तीसगढ़ (19), गोवा (3), झारखंड (5) कुल 2,967 बाघ भारत में पाए गए थे।

Created On :   3 April 2023 3:06 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story