महाशिवरात्रि पर्व पर महादेव कार्यक्रम का होगा आयोजन

डिजिटल डेस्क पन्ना। संस्कृति विभाग द्वारा इस वर्ष भी महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर आगामी 18 फरवरी को महादेव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। गुनौर तहसील के नचने स्थित श्री चौमुखनाथ मंदिर में होने वाले इस कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा शिव केन्द्रित भक्ति संगीत और बुन्देली शिव केन्द्रित गायन की प्रस्तुतियां दी जाएंगी। कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने समारोह के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों को दायित्व सौंपा है। जिसके तहत पुलिस अधीक्षक को आयोजन स्थल पर आवश्यक पुलिस बल की व्यवस्था, अनुविभागीय दण्डाधिकारी गुनौर को कानून-व्यवस्था के लिए कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की तैनाती, कार्यपालन यंत्री पीएचई, जनपद पंचायत सीईओ गुनौर एवं नगर परिषद गुनौर के सीएमओ को समारोह स्थल पर पेयजल, साफ.-सफाई, लाइट, माइक, पंडाल व टेन्ट शामियाना इत्यादि की संपूर्ण व्यवस्था का दायित्व सौंपा गया है। इसी प्रकार कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को समारोह स्थल पर मंच व्यवस्था, जनसंपर्क अधिकारी को प्रचार-प्रसार, उप संचालक सामाजिक न्याय को प्रस्तुतियों के संबंध में जरूरी व्यवस्था तथा गुनौर तहसीलदार एवं सलेहा नायब तहसीलदार को संबंधित विभाग से समन्वय का दायित्व सौंपा गया है। जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अशोक चतुर्वेदी को नोडल अधिकारी नियुक्त कर समारोह स्थल पर सभी जरूरी व्यवस्थाओं, कार्यक्रम संचालन में सहयोग व निगरानी की जिम्मेदारी दी गई है।
Created On :   4 Feb 2023 5:11 PM IST