महाराष्ट्र : 10वीं परीक्षा के नतीजों में एक बार फिर लड़कियां रहीं अव्वल

Maharashtra SSC Result 2018: MSBSHSE Class 10th results at 1 PM today @ mahresult.nic.in
महाराष्ट्र : 10वीं परीक्षा के नतीजों में एक बार फिर लड़कियां रहीं अव्वल
महाराष्ट्र : 10वीं परीक्षा के नतीजों में एक बार फिर लड़कियां रहीं अव्वल
हाईलाइट
  • पिछले साल महाराष्ट्र बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में 17
  • 66
  • 098 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था
  • जिसमें से 16
  • 89
  • 239 छात्र परीक्षा में बैठे थे।
  • महाराष्ट्र में 10वीं कक्षा की परीक्षाओं का आयोजन 1 मार्च से 24 मार्च के बीच करवाया था।
  • महाराष्ट्र एजुकेशन बोर्ड दोपहर 1 बजे 10वीं के रिजल्ट जारी करेगा। 10वीं क्लास की परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राएं वेबसाइट mahresult.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
  • महाराष्ट्र स्टेट बोर्

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) की 10वीं कक्षा के रिजल्ट घोषित हो गए हैं। महाराष्ट्र एजुकेशन बोर्ड ने रिजल्ट जारी किया। जिसमें विभागीय तौर पर कोंकण ने बाजी मारी, जहां रिजल्ट 96 प्रतिशत रहा। इसके अलावा पुणे 92.08%, नागपुर 85.97,  औरंगाबाद 88.81, मुंबई 90.41, कोल्हापुर 93.88, अमरावती 86.49, नाशिक 87.42 और लातूर विभाग का रिजल्ट 86.30 प्रतिशत रहा। विभागीय स्तर पर देखा जाए तो कुछ प्रतिशत 89.41 रहा है।

राज्य के कुल नतीजे 89.41 प्रतिशत आए। जो पिछले साल की तुलना में 0.67 प्रतिशत अधिक है। सबसे ज्यादा 96 प्रतिशत नतीजे कोंकण विभाग, जबकि सबसे कम नागपुर विभाग के 85.97 प्रतिशत हैं। फिर एक बार लड़कियों ने ही अव्वल स्थान हासिल किया है। लड़कियों के पास होने का आंकड़ा 91.97 प्रतिशत है। मंडल की अध्यक्षा डॉ. शकुंतला काले ने बताया कि मंडल के पुणे, नागपुर, औरंगाबाद, मुंबई, कोल्हापुर, अमरावती, नाशिक, लातुर तथा कोंकण इन नौ विभागीय मंडलों से कुल 16 लाख 28 हजार 613 नियमित परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। जिनमें से 14 लाख 56 हजार 203 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। यानि कि 89.41 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। लड़कियों का उत्तीर्ण का आंकड़ा 91.97 है, जबकि लड़कों का उत्तीर्ण का आंकड़ा 87.27 प्रतिशत है। दिव्यांग परीक्षार्थियों का आंकड़ा 86.87 प्रतिशत है। वहीं परीक्षा में बैठे 1 लाख 13 हजार 78 पुनर्परीक्षार्थियों में से 49 हजार 232 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए जिनका आंकड़ा 43.54 प्रतिशत है।

4028 स्कूलों के सौ प्रतिशत नतीजे
राज्य में 21 हजार 957 स्कूलों से परीक्षा दी गई थी। जिनमें से 4028 स्कूलों के 100 प्रतिशत नतीजे, जबकि 33 स्कूलों के जिरो प्रतिशत नतीजे आए हैं। 90 प्रतिशत और उससे अधिक प्रतिशत मिले हुए परीक्षार्थियों की संख्या 63,331 है, जिसका आंकड़ा 4.21 प्रतिशत है। वहीं 86 हजार 453 परीक्षार्थियों को 85 से 90 के बीच अधिक प्रतिशत मिले हैं। 1 लाख 13 हजार 802 परीक्षार्थियों को 80 से 85 प्रतिशत मिले और 1 लाख 40 हजार 209 परीक्षार्थियों को 75 से 80 प्रतिशत मिले। कुल 57 विषयों की परीक्षा ली गई थी। जिनमें 11 विषयों के नतीजे 100 प्रतिशत आए हुए हैं।

छात्रों के लिए महत्वपूर्ण सूचना
ऑनलाइन नतीजे घोषित होने के दूसरे दिन से अंक पड़ताल और छायाप्रति के लिए आवेदन दिया जा सकता है। अंक पड़ताल के लिए 9 ते 18 जून तक आवेदन किया जा सकता है। जबकि छायाप्रति के लिए 9 ते 26 जून तक आवेदन किया जा सकता है। पुनर्मूल्यांकन के लिए उत्तरपुस्तिका की छायाप्रत लेनी अनिवार्य है। अगले पांच दिनों तक पुनर्मूल्यांकन के लिए विभागीय मंडल को आवेदन दे सकते हैं। सभी विषयों में उत्तीर्ण हुए परीक्षार्थियों को श्रेणी/अंक सुधार योजना के अंतर्गत फिर से परीक्षा देने का अवसर मिलेगा।

10वीं क्लास की परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राएं वेबसाइट mahresult.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। महाराष्ट्र में 10वीं कक्षा की परीक्षाओं का आयोजन 1 मार्च से 24 मार्च के बीच करवाया था। पिछले साल महाराष्ट्र बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में 17,66,098 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 16,89,239 छात्र परीक्षा में बैठे थे।

 

Image result for maharashtra 10 board result

 

 

इस तरह देखें अपना रिजल्ट- 

  •  SSC Results 2018 के लिंक पर क्लिक करें।
  •  अपना रोल नंबर डालकर सबमिट करें।
  • अपना रिजल्ट देखने के बाद उसे डाउनलोड कर लें।

 

Image result for maharashtra 12 board result

 

12वीं बोर्ड रिजल्ट में बेटियों ने मारी बाजी 

आपको बता दें कि बीते दिनों महाराष्ट्र में 12वीं बोर्ड के परिणाम घोषित किए गए थे। जिनमें बेटियों ने बाजी मारी है।  इस साल 12वीं का परीक्षा परिणाम 88.41% रहा है। साइंस स्ट्रीम में 95.85. फीसदी, कॉमर्स में 89.50 फीसदी और एमसीवीसी स्ट्रीम में 82.18 स्टूडेंट्स पास हुए हैं, वहीं आर्ट्स में 78.96% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। महाराष्ट्र 12वीं के छात्रों को मार्कशीट 12 जून को 3 बजे से उनके स्कूल में मिलेगी। इस साल 14 लाख 85 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स ने महाराष्ट्र में 12वीं बोर्ड की परीक्षा दी थी जिनमें से 5 लाख 80 हजार स्टूडेंट्स ने साइंस, 4 लाख 79 हजार स्टूडेंट्स ने आर्ट्स, 3 लाख 66 स्टूडेंट्स ने कॉमर्स और 57 हजार वोकेश्नल स्ट्रीम में परीक्षा दी थी।  

Created On :   8 Jun 2018 5:36 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story