उद्धव ठाकरे के सम्पर्क में हैं देश के प्रमुख नेता

Major leaders of the country are in contact with Uddhav Thackeray
उद्धव ठाकरे के सम्पर्क में हैं देश के प्रमुख नेता
शिवसेना सांसद का दावा उद्धव ठाकरे के सम्पर्क में हैं देश के प्रमुख नेता

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और शिवसेना (उद्धव ठाकरे) पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात के बाद शनिवार को उद्धव गुट के सांसद संजय राऊत ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरु हो चुकी है। राऊत के दावा किया कि देश के प्रमुख नेता उद्धव ठाकरे के सम्पर्क में हैं।  राऊत ने कहा कि केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की उद्धव से मुलाकात के दौरान राष्ट्रीय राजनीति को लेकर चर्चा हुई है। इस चर्चा के दौरान कुछ भूमिका तय की गई है। यह जल्द ही सामने आएगा। यह पूछे जाने पर क्या आप और शिवसेना (उद्धव ठाकरे) के बीच गठबंधन हो सकता है?राऊत ने कहा कि इस बारे में मैं अभी कुछ नहीं बोल सकता पर देश के सभी प्रमुख नेता उद्धव ठाकरे के सम्पर्क में हैं। इस दौरान राऊत ने कहा कि अरविंद केजरीवाल लड़ाकू नेता हैं। उन्हें केंद्र सरकार तरह तरह से परेशान कर रही है। हम सब मिल कर संघर्ष करेंगे। 

फडणवीस को सनसनी पैदा करने की आदत
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के ताजा बयान की बाबत राऊत ने कहा कि फडणवीस को सनसनी पैदा करने की आदत है। पहले के फडणवीस और अबके फडणवीस में बहुत अंतर आ गया है। फडणवीस फिलहाल उपमुख्यमंत्री हैं, कितने समय तक रहेंगे इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता। यह तो दिल्ली की मर्जी पर निर्भर है। फडणवीस ने शुक्रवार को कहा था कि ‘शिवसेना में एकनाथ शिंदे की बगावत के वक्त उद्धव ठाकरे ने मुझे फोन मुख्यमंत्री बनने का ऑफर दिया था पर मैंने उनसे कहा कि मैं किसी को धोखा नहीं दे सकता।’ इस बारे में राऊत से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि न जाने क्यों फडणवीस को सनसनी पैदा करने की आदत लग गई है।
बाक्स.....
बीएमसी में भ्रष्टाचार के आरोपों पर अब क्या बोलेंगे ‘आप’ के नेताः हेगडे 
आप के नेता व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा उद्धव ठाकरे की तारीफ किए जाने पर शिवसेना (शिंदे) ने कटाक्ष किया है। पार्टी प्रवक्ता कृष्णा हेगडे ने कहा कि मुंबई मनपा चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटी आम आदमी पार्टी पिछले कुछ दिनों से मुंबई मनपा के भ्रष्टाचार को उजागर करने में जुटी थी पर केजरीवाल ने उद्धव की तारीफ कर आप के नेताओं के दावों की हवा निकाल दी है। पूर्व विधायक हेगडे ने कहा कि केजरीवाल के रुख से मैं भ्रमित हूं कि अब आप के नेता बीएमसी के भ्रष्टाचार पर क्या और कैसे बोलेंगे?बता दें कि मुंबई मनपा में पिछले 25 वर्षों से उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले दल की सत्ता है। उन्होंने इस बात पर भी आपत्ति जताई कि केजरीवाल ने मोताश्री में हुए प्रेस कांफ्रेंस में मुंबई को बांबे कह कर संबोधित किया। 

Created On :   25 Feb 2023 7:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story