संजय राऊत को जान से मारने की धमकी देने वाला पुणे से गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। कुख्यात बिश्नोई गिरोह के नाम पर शिवसेना (उद्धव गुट) के सांसद और प्रवक्ता संजय राऊत को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने पुणे के खराडी इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी का नाम राहुल तलेकर है और वह एक होटल का मालिक है जबकि उसके माता-पिता जालना में रहते हैं। छानबीन में खुलासा हुआ है कि राऊत के बयानों से नाराज आरोपी ने नशे की हालत में उन्हें धमकी दी थी। अब तक की जांच में पुलिस को उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड या आपराधिक गिरोह से संबंध नहीं मिला है। आरोपी ने शुक्रवार रात कई बार राऊत को फोन किया था और जब उन्होंने फोन नहीं उठाया तो उसने धमकी भरा संदेश भेजा।
तलेकर ने राऊत को हिंदू विरोधी बताते हुए दिल्ली आने पर उन्हें एके-47 से उड़ाने की धमकी दी थी। मामले में संजय राऊत के भाई सुनील राऊत ने मुंबई के कांजुरमार्ग पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। डीसीपी प्रशांत कराड ने बताया कि मामले में तकनीकी जांच के आधार पर आरोपी के पुणे में होने की पुष्टि हुई। इसके बाद पुणे पुलिस की मदद से उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे राऊत का मोबाइल नंबर एक वेबसाइट से मिला था जिसके बाद उसने नशे में उन्हें धमकी दे दी। आरोपी राऊत के बयानों से नाराज था और उसे लगता था कि वे हिंदू विरोधी बातें करते हैं। इसीलिए उसने धमकी देने के लिए कई बार फोन किया। जब राऊत ने फोन नहीं उठाया तो आरोपी ने उन्हें धमकी भरा संदेश भेज दिया। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या आरोपी का लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से कोई कनेक्शन है।
‘मूसेवाला जैसा कर दूंगा हाल’
आरोपी ने संदेश में लिखा है कि हिंदू विरोधी मार डालूंगा तुझे, दिल्ली में मिल तू एके-47 से उड़ा दूंगा मूसेवाला (सिद्धू मूसेवाला) टाइप, लॉरेंस की ओर से मैसेज है सोच कि सलमान और तू फिक्स, तैयारी करके रखना।
कौन है लॉरेंस बिश्नोई
लॉरेंस बिश्नोई पंजाब का कुख्यात गैंगस्टर है। उसके खिलाफ हत्या, जबरन वसूली जैसे आरोपों में एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं। फिलहाल वह जेल में है लेकिन गिरोह से जुड़े सैकड़ों गुर्गों की मदद से वह अब भी जबरन वसूली का रैकेट चलाता था। काले हिरण शिकार मामले में अभिनेता सलमान खान को धमकी देने के बाद वह काफी सुर्खियों में रहा था। पंजाबी गायक और कांग्रेसी नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में भी उसका नाम सामने आया था। बिश्नोई गिरोह ने राज्य के पुणे में पैठ बनाई है और कई अपराधी उससे जुड़े हैं। इससे पहले सलमान खान के घर फॉर्महाऊस की रेकी करने और हत्या की साजिश रचने के आरोप में गिरोह के जुड़े कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
Created On :   1 April 2023 7:55 PM IST