बिना अनुमति के अनेक पर्यटकों ने की जानलेवा बोटिंग!

डिजिटल डेस्क, तुमसर (भंडारा)। नये साल का जश्न मनाने के लिए तहसील के सबसे बड़े जलाशय समझे जानेवाले चांदपुर तालाब परिसर में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ी । यहां नियमों का उल्लंघन करते हुए कुछ लोगों द्वारा खुलेआम पर्यटकों की आर्थिक लूट करते हुए जानलेवा बोटिंग करवाई जा रही थी। यही नहीं एक बोट में क्षमता से अधिक तकरीबन 15 से 20 व्यक्तियों को बिठाकर 1 से 2 किमी तक बोटिंग करवाई जा रही थी। ईश्वर का शुक्र है कि किसी प्रकार कोई हादसा नहीं हुआ।
उल्लेखनीय है कि रविवार,1 जनवरी 2023 को नये साल का जश्न मनाने के लिए तहसील के गायमुख, चांदपुर, अंबागड़, धुटेरा देवस्थान में सुबह से नागरिकों की भारी भीड़ दिखाई दी। इसी तरह चांदपुर तालाब में पर्यटकों की बड़े पैमाने पर भीड़ रही। यह देखते हुए स्थानीय बोटिंग करने वालों की भी भीड़ जम गई थी। जो चांदपुर तालाब में बगैर लाइसेंस तथा बिना अनुमति के गैरकानूनी ढंग से बोटिंग करवा रहे थे। एक बोट में क्षमता से अधिक पर्यटकों को बिठाकर प्रति पर्यटक 70 रुपए लिए जा रहे थे और पैसों की किसी भी तरह की रसीद नहीं दी जा रही हंै। इस बोटिंग का चक्कर 1 से 2 कि.मी. तक लगाया जाता है। इसमें किसी भी तरह की सुरक्षा न देते हुए जान हथेली पर रखकर पर्यटकों को जानलेवा बोटिंग करवाई जा रही थी।ऐसा नहीं की यह पहली बार हुआ है। साप्ताहिक छुट्टी या विशेष अवकाश पर यहां बड़े पैमाने पर पर्यटकों की भीड़ रहती है। किसी दिन यहां बड़ा हादसा हो सकता है, भविष्य में कोई बड़ा हादसा होने पर उसका जिम्मेदार कौन होगा? एेसा प्रश्न निर्माण हो रहा है। ऐसे में प्रशासन को इस ओर गंभीरता से ध्यान देना आवश्यक है। लेकिन प्रशासन की ओर से इस ओर नजरअंदाज किया जा रहा है।
Created On :   2 Jan 2023 6:14 PM IST