टेलर की दुकान में लगी भीषण आग , लाखों का माल खाक

Massive fire broke out in Taylors shop, goods worth lakhs destroyed
टेलर की दुकान में लगी भीषण आग , लाखों का माल खाक
अमरावती टेलर की दुकान में लगी भीषण आग , लाखों का माल खाक

डिजिटल डेस्क, अमरावती। मोर्शी  शहर के जयस्तंभ चौक स्थित कमल प्लाझा मार्केट के टेलरिंग की दुकान में मंगलवार की देर रात अचानक आग लगने से दुकान का फर्नीचर व ग्राहकोंं के कपड़े लकर राख हो गए। आग से 4 लाख रुपए का नुकसान होने का प्राथमिक अनुमान लगाया गया है। 

जानकारी के मुताबिक हरिभाऊ हुड के मालिकी की अर्पण टेलर नामक दुकान जयस्तंभ चौक के मध्य भाग में कमल प्लाझा मार्केट में है। 5 जुलाई को सुबह 9 बजे हर दिन की तरह दुकान संचालक पहुंचा था। उसने कपड़े की कटाई कर कर्मचारियों को उसे सिलाई करने दे दिए। रात 10 बजे अपनी दुकान बंद कर घर गया।  सुबह 10 बजे जब वह दुकान में पहुंचा तो उसे अपनी दुकान पूरी तरह जलकर राख हुई दिखाई दी। सोमवार की रात शहर में मध्यरात्रि से मूसलाधार बारिश थी। वातावरण में भी काफी बदलाव आ गया था। लेिकन शॉर्ट-सर्किट के कारण दुकान में आग लगने का अनुमान लगाया जा रहा है। इस आग से हरिभाऊ हुड का 4 लाख रुपए का नुकसान हो गया है। घटना की जानकारी मिलने पर मोर्शी के तहसीलदार सागर ढवले, थानेदार श्रीराम लांबाडे ने घटनास्थल को भेंट दी। हरिभाऊ हुड इस दुकान के भरोसे अपने परिवार का पालनपोषण करते थे। दुकान जलकर राख हो जाने से उन पर आर्थिक संकट आन पड़ा है। शासन व प्रशासन की तरफ से नुकसान भरपाई देने की मांग नागरिकों द्वारा की जा रही है। 

 

Created On :   7 July 2022 2:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story