कुल्हाड़ी से वार कर मामा को मौत के घाट उतारा

maternal uncle was killed by hitting him with an axe.
कुल्हाड़ी से वार कर मामा को मौत के घाट उतारा
भंडारा कुल्हाड़ी से वार कर मामा को मौत के घाट उतारा

डिजिटल डेस्क, भंडारा । शराब के नशे में धुत मामा-भांजे में किसी बात को लेकर हुए विवाद में गुस्साएं भांजे ने अपने मामा पर कुल्हाडी से वार कर उसे मौत के घाट उतारा तथा शव को कीचड़ के गड्ढे में फंेक दिया। यह हत्या की वारदात सोमवार की सुबह मंे उजागर हुई। मृतक का नाम राजू मनहारे(33) है। आरोपी का नाम छत्तीसगढ़ के बलोदा बाजार जिले के ग्राम सलोनी निवासी सुनीलकुमार छततु गीतलहरे (18) बताया जा रहा है। यह घटना कारधा थाना अंतर्गत आनेवाले ग्राम आजिमाबाद में रविवार की रात्रि में हुई। सोमवार की सुबह में घटना की जानकारी मिलते ही िजला पुलिस अधीक्षक लोहित मतानी, कारधा के थानेदार पुलिस निरीक्षक राजेश थोरात व पुलिस दल ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का पंचनामा किया। प्राथमिक जांच में कारधा पुलिस ने भांजा सुनीलकुमार गीतलहरे को हिरासत में लिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक राजू मनहारे व सुनीलकुमार गीतलहरे यह दोनों आजिमाबाद परिसर में ईंट भट्टी पर काम करते थे। दोनों परिवार के साथ परिसर में ही रहते थे। रविवार की रात्रि में दोनों शराब के नशे में धुत थे। इस बीच दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। दौरान विवाद बढ़ने पर गुस्साएं सुनीलकुमार ने अपने मामा पर कुल्हाड़ी से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। इस मामले में कारधा पुलिस ने सुनीलकुमार गीतलहरे को हिरासत में लिया। खबर लिखे जाने तक उस पर हत्या का मामला दर्ज करने की प्रकिया चल रही हैं। आगे की जांच पुलिस निरीक्षक राजेश थोरात कर रहे हंै। 
 

Created On :   24 Jan 2023 6:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story