मेयो और मेडिकल हास्पिटल अलर्ट मोड पर

Mayo and Medical Hospital on alert mode
मेयो और मेडिकल हास्पिटल अलर्ट मोड पर
फिर बढ़ रहा कोरोना का खतरा मेयो और मेडिकल हास्पिटल अलर्ट मोड पर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मुंबई, पुणे समेत देश के अनेक शहरों में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है। उपराजधानी में स्थिति सामान्य है, फिर भी मेयो व मेडिकल प्रशासन अलर्ट मोड पर है। यहां एक-एक वार्ड आरक्षित रखे गए हैं। इस समय पुणे, मुंबई, ठाणे में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के मरीज बड़े प्रमाण में सामने आ रहे हैं। सोमवार को 182 लोगों की जांच की गई। एक ही दिन में 7 नए पॉजिटिव पाए गए हैं। जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 41 पर पहुंच चुकी है। इसमें 9 कोरोनाबाधित मेयो, मेडिकल, एम्स समेत निजी अस्पताल में भर्ती हैं। मरीजों में 6 शहर के व ग्रामीण का 1 शामिल है। एक्टिव मरीजों में 33 शहर के व 6 ग्रामीण के हैं। जिले के बाहर के 2 मरीज हैं। 32 मरीज विलगीकरण में हैं।

Created On :   28 March 2023 9:48 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story