समर्थ सद्गुरू सेवा समिति पन्ना इकाई के गठन हेतु बैठक सम्पन्न

डिजिटल डेस्क पन्ना। जगतगुरू स्वामी रामभद्राचार्य जी के मार्गदर्शन में स्थापित और संचालित समर्थ सद्गुरू सेवा समिति की पन्ना जिला इकाई के गठन के संबंध में 12 फरवरी को 11रू30 बजे से श्रीराम मंदिर पन्ना में समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद प्रकाश गौतम के मुख्य आतिथ्य एवं सतना जिला इकाई के अध्यक्ष धर्मेश चतुर्वेदी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन पन्ना जिले के गणमान्य लोगों के बीच सम्पन्न हुआ। जिसमें विशेष रूप से पन्ना जिला इकाई के गठन एवं समिति के उद्देश्यों पर और वर्तमान समाज में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका की चर्चा की गई। बैठक का शुभारंभ हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ से हुआ। इस अवसर पर धर्मेश चतुर्वेदी ने अपने वक्तव्य में कहा कि हमारी सनातन संस्कृति वसुधैव कुटुम्बकम की संस्कृति है यही हमारी समिति का मुख्य उद्देश्य भी है। समिति का हर सदस्य इस उद्देश्य के प्रति कटिबद्ध होकर सनातन संस्कृति और समाज के उत्थान के लिए कार्य करेगा। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद प्रकाश गौतम ने अपने विचार व्यक्त करते हुए ग्रंथों की गलत व्याख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आज कुछ लोग अपने स्वार्थ के लिए हमारे ग्रंथों की गलत व्याख्या करके सामाजिक विघटन पैदा करना चाहते हैं हम ऐसे तत्वों को किसी भी हाल में सफल नहीं होने देंगे। इस अवसर पर बडी संख्या में वरिष्ठ नागरिकों के अलावा युवा शक्ति की भी उपस्थिति रही। राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा कवि एस. कुमार चनपुरिया को पन्ना जिला अध्यक्ष एवं दिनेश दुबे को जिला संयोजक युवा प्रकोष्ठ नियुक्त किया गया। जिनके द्वारा आगामी बैठक के पूर्व जिला और तहसीलों की विस्तृत कार्यकारिणी का गठन किया जावेगा।
Created On :   16 Feb 2023 10:57 AM IST