कचडा हटाने को लेकर नपा अध्यक्ष एवं कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन

डिजिटल डेस्क पन्ना। पन्ना शहर की नगर पालिका क्षेत्र में शामिल हुए नवीन वार्डो में से एक वार्ड क्रमांक २६ हीरापुर टपरियन के निवासियों ने कलेक्टर पन्ना के नाम कचडे की समस्या को लेकर कलेक्टे्रट कार्यालय के अधीक्षक को एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना पाण्डेय को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि हीरापुर टपरियन जो कि नगर पालिका के रानीबाग वार्ड क्रमांक २६ में आता है। यहां पर नगर से निकलने वाले कचडे को नगर पालिका के वाहनों द्वारा डाला जाता र्है जिससे मक्खी यहां मंडराती हैं एवं बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। ज्ञापन मेें यह भी उल्लेख किया गया कि बाईपास स्थित जो भी जानवर मरते हैं उनको भी यहां लाकर डाल दिया जाता है जिससे मक्खी तथा संक्रमण फैलने का भी भय रहता है जिससे समस्त वार्डवासी परेशान है। ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन से मांग की गई है कि समस्या को गंभीरता से देखते हुए जांच कर उचित कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है जिससे वार्डवासी साफ-स्वच्छ हवा ले सके एवं गंभीर बीमारियों से बचा जा सके। ज्ञापन सौपने वालों में मुख्य रूप से राष्ट्रीय आदिवासी एकता मंच के जिलाध्यक्ष अरविन्द कोंदर, माधव, संतोष, अर्जुन, मंगल, जयप्रकाश, देवेन्द्र यादव, गोविन्द यादव सहित दर्जनों की संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे।
समस्या का जल्द होगा निराकरण: मीना पाण्डेय
रानीबाग वार्ड क्रमांक २६ हीरापुर टपरियन के लोगों ने अपनी समस्या को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना पाण्डेय को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उल्लेखित समस्याओं को श्रीमती पाण्डेय द्वारा गंभीरता से पढा गया एवं लोगों से कहा गया कि शीघ्र ही आपकी समस्या का निराकरण करवाया जायेगा।
Created On :   14 Feb 2023 1:53 PM IST