कौशांबी में मानसिक रोगी ने बड़े भाई की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी

Mental patient killed elder brother with an ax in Kaushambi
कौशांबी में मानसिक रोगी ने बड़े भाई की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी
उत्तरप्रदेश कौशांबी में मानसिक रोगी ने बड़े भाई की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी
हाईलाइट
  • यूपी : कौशांबी में मानसिक रोगी ने बड़े भाई की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी

डिजिटल डेस्क, कौशांबी। मानसिक तौर पर बीमार एक शख्स ने बहस के बाद अपने बड़े भाई की कथित तौर पर कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी।पुलिस के मुताबिक, घटना मोहबतपुर पैंसा थाना क्षेत्र के अनेथा गांव की है।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) समर बहादुर सिंह ने कहा, कथित आरोपी आमिर ने गुरुवार सुबह अपने घर पर अपने बड़े भाई फैयाज के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला किया। घायल फैयाज को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आमिर घटना के बाद से फरार है।

उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी मानसिक रूप से बीमार है।फैयाज के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।

 

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   20 Oct 2022 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story