दूध के टैंकर ने मारी टक्कर एक की मौत एक गंभीर

डिजिटल डेस्क पन्ना। जिले के अजयगढ थाना अंतर्गत माधवगंज में एक तेज रफ्तार दूध के टैंकर की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई तथा एक बालक के गंभीर रूप से घायल होने का मामला सामने आया है। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार आज 12 फरवरी 2023 की शाम मोटरसाइकिल सवार रूपेंद्र यादव पिता हीरालाल यादव उम्र 26 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 14 माधवगंज और आलोक पाण्डेय पिता विमलेश पाण्डेय उम्र 14 वर्ष निवासी शांतिनगर अजयगढ मोटर साईकिल से जा रहें थे। वहीं सामने से आ रहे दूध के टैंकर ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें रूपेंद्र यादव पिता हीरालाल यादव उम्र 26 वर्ष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं आलोक पाण्डेय पिता विमलेश कुमार पाण्डेय उम्र 14 वर्ष निवासी शांति नगर गंभीर रूप से घायल हो गया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया और बालक को भर्ती कर इलाज प्रारंभ कर दिया है।
Created On :   14 Feb 2023 4:32 PM IST