सॉफ्टवेयर इंजीनियर के घर से लाखों रुपए कर दिए पार

डिजिटल डेस्क,नागपुर। सॉफ्टवेयर इंजीनियर के घर में लाखों रुपए की चोरी हो गई। किसी ने नकदी समेत लाखों रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया। पकड़े जाने के डर से आरोपी सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी ले गए हैं। मंगलवार को सोनेगांव थाने में प्रकरण दर्ज कया गया है।
आरोपी का सुराग मिलना बाकी है।
सहकार नगर निवासी भाग्यश्री पोहनकर (45) गृहिणी है, जबकि उसका पति अजय पोहनकर किसी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। उन्हें दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी पुणे में रहती है। उससे मिलने के लिए पोहनकर दंपति परिवार के साथ पुणे गए थे। इस बीच 14 से 21 मार्च के बीच किसी ने रसोईघर का ग्रिल निकालकर घर में प्रवेश किया। बेडरुम में रखी लकड़ी की अलमारी से सोने के आभूषण, हीरे जड़ित सोने के आभूषण और नकद 2 लाख 60 हजार सहित 6 लाख 97 हजार रुपए का माल चोरी किया है। नकदी बीसी से मिली हुई थी। इस बीच पकड़े जाने के डर से आरोपी सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी ले गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही आला पुलिस अधिकारी श्वान पथक व फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ के साथ मौके पर पहुंचे। मंगलवार को प्रकरण दर्ज किया गया। आरोपी का सुराग नहीं िमला है।
Created On :   23 March 2023 12:19 PM IST












