सेहत ठीक न होने का हवाला दे कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए विधायक कडू

MLA Kadu did not appear in the court citing ill health
सेहत ठीक न होने का हवाला दे कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए विधायक कडू
सरकारी अधिकारी से बदसलूकी का मामला सेहत ठीक न होने का हवाला दे कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए विधायक कडू

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राजनीतिक आंदोलन के दौरान सरकारी कर्मचारी के काम में बांधा डालने व उससे अशिष्ट बरताव करने से जुड़े के मामले में आरोपी पूर्व राज्यमंत्री व निर्दलीय विधायक बच्चू कडू ने अपने वकील के माध्यम से मुंबई की विशेष अदालत को आश्वस्त किया है कि वे 21 जनवरी को कोर्ट में उपस्थित होगे। 15 दिसंबर को कोर्ट ने प्रहार संगठन के अध्यक्ष कडू को 3 जनवरी को कोर्ट में हाजिर होने के लिए नोटिस जारी किया था। लेकिन सेहत ठीक न होने के कारण कडू मंगलवार को कोर्ट में उपस्थित नहीं हो सके। उनके वकील ने कहा कि उनके मुवक्किल 21 जनवरी को कोर्ट में उपस्थित होंगे। अमरावती के अचलपुर से विधायक कडू पर साल 2018 में मंत्रालय में एक वरिष्ठ अधिकारी के साथ बदसलूकी करने व उसकी केबिन में जबरन घूसने का आरोप है। मरीन ड्राइव पुलिस ने कडू के खिलाफ इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 353 व 504 के तहत मामला दर्ज किया था। 21 सितंबर 2022 को विशेष न्यायाधीश राहुल रोकडे ने कड़ू को इस मामले में जमानत दी थी। वर्तमान में इस मामले को लेकर आरोपतय किए जाने की प्रक्रिया शुरु है।

Created On :   3 Jan 2023 7:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story