27 जनवरी को "परीक्षा पर चर्चा' के तहत छात्रों से संवाद करेंगे मोदी

डिजिटल डेस्क , मुंबई। परीक्षा काल में छात्रों को तनाव से बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 27 जनवरी की सुबह 11 बजे छात्रों से "परीक्षा पर चर्चा' कार्यक्रम के तहत छात्रों से संवाद करेंगे। इस कार्यक्रम का राज्य के सभी स्कूलों में सीधा प्रसारण किया जाएगा। राज्य के स्कूली शिक्षामंत्री दीपक केसकर ने विभाग को निर्देश दिया है कि इसके लिए समुचित व्यवस्था की जाए।
श्री केसरकर ने शनिवार को बताया कि पीएम के "परीक्षा पर चर्चा' के तहत 25 जनवरी को नौवी से बारहवी के छात्रों के लिए चित्रकला स्पर्धा आयोजित की गई है। शिक्षा विभाग को कहा गया है कि इस प्रतिस्पर्धा में अधिक से अधिक छात्रों को भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें। चित्रकला प्रतिस्पर्धा के लिए दस विषयों को शामिल किया गया है। प्रतिस्पर्धा के पहले तीन विजेताओं सहित 10 अन्य को प्रोत्साहन पुरस्कार और 25 अन्य प्रतिभागियों को विशेष पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। पुरस्कार वितरण समारोह में स्थानीय जनप्रतिनिधि और पालकमंत्रियों को निमंत्रित किया जाएगा। इसको लेकर हुई बैठक में स्कूली शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव रणजीत सिंह देओल ने कहा कि शिक्षाधिकारी व प्रशासकिय अधिकारी चित्रकाल प्रतिस्पर्धा के लिए नियोजन करें। प्रतिसपर्धा के लिए ढाई घंटे का समय होगा। प्रतियोगिता में अधिक से अधिक छात्रों के भाग लेने के लिए उनका ऑनलाईन पंजीकरण किया जाए।
Created On :   21 Jan 2023 6:40 PM IST